Operatopm Sindoor:मारे गए 100 से अधिक आतंकवादियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे मोस्ट वॉटेड आतंकी शामिल थे
Operatopm Sindoor:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश की तीनों सेनाओं की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस शनिवा को हुई. की. इस दौरान डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि,"उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे मोस्ट वॉटेड आतंकी शामिल थे.ये आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे.इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ओर से नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया और हमारे दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट था कि बड़ी संख्या में नागरिक,बसे हुए गांव और गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थल दुर्भाग्य से उनके हमले का शिकार हुए. जिससे कई लोगों की जान चली गई.भारतीय वायु सेना ने इन हमलों में प्रमुख भूमिका निभाई और इनमें से कुछ शिविरों पर हमला किया और भारतीय नौसेना ने सटीक हथियारों के मामले में साधन उपलब्ध कराए.भारतीय वायु सेना के पास आसमान में हथियार थे."