Operation Sindoor : पहलगाम हमले का बदला पूरा 'ऑपरेशन सिंदूर' ही क्यों दिया नाम.. ये है कहानी

Operation Sindoor : इस हमले में भारत  ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लेकर पंजाब के बहावलपुर तक नौ आतंकी अड्डे नेस्तनाबूद कर दिए और 90 आतंकियों को मार गिराया.

Operation Sindoor : इस हमले में भारत  ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लेकर पंजाब के बहावलपुर तक नौ आतंकी अड्डे नेस्तनाबूद कर दिए और 90 आतंकियों को मार गिराया.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Operation Sindoor :  भारत के ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पाकिस्तान की गलियों से निकलकर अमेरिका के राजनीतिक गलियारों तक सुनाई दे रही है. इस कार्रवाई ने आतंकी मुल्क की नींदे छीन ली है. आलम यह है कि ऑपरेशन सिंदूर क्या है, इसको पाकिस्तान में Google पर सर्च किया जा रहा है और इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर ही क्यों रखा गया. 7 मई 2025 आधी रात का वक्त जब पाकिस्तान गहरी नींद में था.  तभी आसमान में गरजते हुए आए भारतीय जेट्स ने पाकिस्तानियों की नींद उड़ा दी. 

Advertisment

इस हमले में भारत  ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लेकर पंजाब के बहावलपुर तक नौ आतंकी अड्डे नेस्तनाबूद कर दिए और 90 आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में जैश आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया. दरअसल, यह बदला है उन सिंदूर का जो 22 अप्रैल को पहलगाम की वेस्टर्न घाटी में आतंकवादियों ने महिलाओं की मांग से जबरन पोछ दिया गया था.

Air Strike Indian Air Strike on Pakistan Indian Air Strike Operation Sindoor Operation Sindoor Live Update Operation Sindoor Update operation sindoor in hindi Operation Sindoor Latest Video Operation Sindoor Video
      
Advertisment