/newsnation/media/media_files/2025/05/07/iOekAQBbbbBmh0xlFAr4.jpg)
Operation Sindoor: भारत औऱ भारतीय सेना ने 7 मई को एक बार फिर साबित कर दिया कि देश की तरफ आंख उठाने वाले की आंखें ही नोच ली जाएंगी. जी हां आतंकवाद और पाकिस्तान दोनों को ही ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान जब गहरी नींद में था उस वक्त भारत ने धमाकों की तेज आवाज से सभी की नींद उड़ा दी. भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत का बदला पूरे 15 दिन बाद लिया है. इस दौरान भारत ने एक दो नहीं बल्कि 9 जगहों पर हमला किया. पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हमले रात 1.44 बजे हुए, जब पाकिस्तान के ज्यादातर लोग निश्चिंत होकर सो रहे होंगे.
उरी और पुलवामा के बाद पहलगाम का बदला
भारतीय सशस्त्र बल के जवानों ने एक बार फिर भारत पर बुरी नजर रखने वालों को सबक सिखाया है. सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर बहुक्षेत्रीय भूमि और समुद्री हमले शुरू किए. इसमें जैश-ए-मोहम्मद के बहावपुर बेस और लश्कर के मुरीदके ठिकाने समेत कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया.
कल्पना से भी परे मिलेगी सजा
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ही पीएम मोदी ने अपने पहले ही संबोधन में ये साफ कर दिया था इस बार पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकाना पड़ेगी. पीएम मोदी ने साफ कहा था कि 'आतंकियों को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगा. आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है.' हुआ भी कुछ ऐसा ही लगातार पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा था कि भारत उस पर कभी भी बड़ा हमला कर देगा. भारत ने इसे आनन-फानन में नहीं किया बल्कि सोची समझी रणनीति के साथ किया. भारत ने पाकिस्तान को संभलने से लेकर ये मान लेने का भी वक्त दिया कि उससे बड़ी गलती हो गई है.
उरी और पुलवामा के दौरान भी भारत ने जिस तरह की कार्रवाई की थी उससे पूरी दुनिया को संदेश दे दिया था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है. यही नहीं भारत की जनता को भी पीएम मोदी ने ये संदेश दिया था कि भारत अब चुप बैठने वालों में से नहीं है. भारत घर में घुसकर मारने की ताकत रखता है. हुआ भी ऐसा ही था फिर चाहे वह बालाकोट हो या फिर मुरीदके और बहालपुर का ऑपरेशन सिंदूर.
10 दिन में उरी और 11 दिन बाद पुलवामा
भारत ने उरी हमले का बदला 10 दिन में लिया था, जबकि पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए 11 दिन का वक्त लिया. इस बार भारत ने जवाब हमले में 15 दिन का वक्त लिया लेकिन जो जवाब दिया उसे न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि आतंक के हर उस दोस्त को जवाब मिला जिन्होंने कभी सोचा नहीं होगा कि भारत उनके साथ कुछ ऐसा भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें - देश क्यों पड़ा इस एयर स्ट्राइक का 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम, किसने दिया सुझाव?