/newsnation/media/media_files/2025/05/07/mTGN7Y1XEygQ7YgoM8mi.jpg)
rafale plane (social media)
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिखाते हुए पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. अब बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर मे आतंकी मुख्यालयों पर किए गए सटीक मिसाइल हमलों के वीडियो क्लिप सामने आ चुके हैं. यह सर्जिकल स्ट्राइक सवाई नल्ला, सरजाल, मुरीदके, कोटली, कोटली गुलपुर, महमूना जोया, भीमबेर और बहावलपुर समेत पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर हुई.
#OperationSindoor | Indian Army releases videos of Indian strikes on Pakistani terror camps. Nine terrorist camps were targeted and successfully destroyed.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
(Videos Source: Indian Army) pic.twitter.com/qqzCG5ae1S
आतंकियों के बुनियादी ढांचे पर हमला किया
भारत के रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘सिंदूर’ के नाम से यह ऑपरेशन चलाया गया था. भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के बुनियादी ढांचे पर हमला किया. वहीं पाकिस्तान ने कहा कि वह अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देगा.
रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि पाकिस्तान और पीओके में धमाके की खबरें 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सैन्य कार्रवाई का परिणाम थीं, भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "न्याय हुआ. जय हिंद!"
ऑपरेशन सिंदूर
बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी कि नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और टार्गेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है. एक प्रेसवार्ता में मौजूद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए "नियत, गैर-बढ़ावा देने वाला हमला बताया है, ताकि आगे किसी भी आतंकवादी हमले को 'रोका जा सके'.