New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/19/2mI687q97RjaM7EdY4kG.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Operation Sindoor: भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने उजागर हुआ है। वेस्टर्न कमांड की ओर से जारी किए गए ताजा वीडियो में भारतीय जवान पाकिस्तान की ओर से हो रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने यह साबित कर दिया है कि भारत न केवल अपनी सीमाओं की सुरक्षा कर सकता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर दुश्मनों को उनके ही इलाके में घुसकर जवाब दे सकता है।
सेना की ओर से 53 सेकंड का एक वीडियो सेना के साहस, रणनीति और जवाबी कार्रवाई की झलक दिखाता नजर आ रहा है। भारतीय सेना न सिर्फ दुश्मन के ड्रोन हमलों को नाकाम कर रही है, बल्कि उसकी चौकियों और आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त कर रही है।
वीडियो में जबरदस्त धमाकों की आवाजें और आग के गोले यह बता रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी दुस्साहस का क्या अंजाम होता है।
#StrongAndCapable#OpSindoor#LayeredDefence
— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) May 19, 2025
" From the ground, we protected the Skys”#JusticeServed@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/oiZuVKpBem
भारतीय सेना ने इस वीडियो के साथ संदेश भी दिया है कि "हम धरती से आसमान तक सुरक्षा देने वाले हैं। दुश्मनों को मिट्टी में मिला दिया गया है।" यह सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि सेना की कार्रवाई का साक्ष्य है। इससे पहले 18 मई को भी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें पाकिस्तान के मिसाइल हमले का प्रभावी जवाब दिखाया गया था।
इस ऑपरेशन की शुरुआत 22 अप्रैल को उस भयावह हमले के बाद हुई, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस बर्बर हमले में एक नेपाली नागरिक की भी जान चली गई। भारत ने इस हमले को गंभीरता से लिया और आतंकवादियों को सबक सिखाने का संकल्प लिया।
6-7 मई की रात भारतीय सेना ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबरें सामने आईं। यह कार्रवाई पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका थी, जिससे वह बौखला गया। इस न्याय की कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया.
इसके बाद 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू कर दिए। लेकिन भारतीय सेना पहले से तैयार थी। सेना ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया बल्कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया।
10 मई की शाम भारत और पाकिस्तान के बीच एक अस्थायी सीजफायर समझौता हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने इसकी अवहेलना करते हुए रात को फिर हमले किए। भारतीय सेना ने हर बार तत्परता से जवाब दिया, जिससे पाकिस्तान के इरादे ध्वस्त हो गए।
ऑपरेशन सिंदूर अब एक सैन्य अभियान से अधिक बन चुका है- यह भारत के आत्म-सम्मान, आत्मरक्षा और आतंक के खिलाफ अडिग नीतियों का प्रतीक बन गया है। भारतीय सेना का यह अभियान साफ संदेश देता है कि अब भारत सिर्फ सहन नहीं करेगा, बल्कि हर हमले का जवाब दस गुना ताकत से देगा।
यह भी पढ़ें - Jammu Kashmir: शोपियां से दबोचे गए आतंकियों के दो मददगार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद