/newsnation/media/media_files/2025/05/11/Z2oA8EqeRL5jDoqxXjYZ.png)
IAF Chief
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा माहौल है. हालांकि, अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों ने सीजफायर कर लिया. इस बीच भारतीय वायुसेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर वायुसेना ने एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि चूंकि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. इसलिए समय आने पर विस्तृत ब्रीफिंग की जाएगी. पोस्ट में आगे कहा गया कि इंडियन एयरफोर्स सभी से अटकलों और असत्यापित सूचनाओं के प्रसार से बचने का आग्रह करती है.
Since the #OperationSindoor are still ongoing, a detailed briefing will be conducted in due course. The IAF urges all to refrain from speculation and dissemination of unverified information: IAF pic.twitter.com/8M7zlI4JWY
— ANI (@ANI) May 11, 2025
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
भारतीय वायुसेना ऑफिसर ने की ये बात
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने हमारे प्रतिष्ठानों पर बिना किसी उकसावे के हमला किया. पाकिस्तान को इसके बाद जमीन और हवा दोनों ही जगहों में भारी नुकसान झेलना पड़ा है. भारत ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों, जैसे- जैकोबाबाद, भोलारी और स्कार्दू जैसे स्थानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा, पाकिस्तानी रडार सिस्टम और एडी हथियार प्रणाली भी बर्बाद हो गया है. भारत के हमले से पाकिस्तान के सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक प्रतिष्ठानों और कमांड कंट्रोल सेंटर को भी भारी क्षति हुई है. भारत के हमले में दो सैन्य कर्मियों की जान चली गई है. पाकिस्तान का मनोबल पूरी तरीके से टूट गया है.
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- 1971 जैसे नहीं हैं 2025 के हालात, दोनों युद्ध के मकसद अलग, सीजयफायर पर बोले शशि थरूर
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- दो मोर्चों पर घिरा पाकिस्तान, सीमा पर भारत ने खड़ी की खटिया तो देश के अदंर इस संगठन ने दूभर कर दिया जीना
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- दो दिन में ही आसमान से लेकर जमीन तक पाकिस्तान को भारत से हुआ इतना नुकसान, कर्नल कुरैशी बोलीं- मस्जिदों को छुआ तक नहीं