/newsnation/media/media_files/2025/05/08/G5la6CPdTsBiIlI31dBG.jpg)
सीमावर्ती जिलों में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनाव जारी है. बुधवार यानी 7 मई को तड़के पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया है. जिसे देखते हुए देश के सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक स्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इनमें जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक तीन राज्य शामिल हैं. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में बुधवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद रहे.
जम्मू-कश्मीर में जारी हुआ आदेश
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव के चलते जम्मू संभाग के पांच जिलों में बुधवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे. इनमें जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिले शामिल हैं. जबकि कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा और बांडीपोरा में भी बुधवार को सभी स्कूल, कालेज और अन्य शिक्षण संस्थान नहीं खुले. जिसे लेकर जम्मू-कश्मीर के मंडलायुक्तों ने अलग-अलग आदेश जारी किए.
गुरुवार को भी बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान
यही नहीं गुरुवार (8 मई) को भी जम्मू-कश्मीर में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इससे पहले बुधवार को कश्मीर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर और जम्मू विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं. इस दौरान जम्मू विश्वविद्यालय का कैंपस भी बंद रहा. वहीं बुधवार को डिग्री कॉलेज और सभी निजी संस्थान भी बंद रहे. वर्तमान स्थिति को देखते हुए गुरुवार को भी सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
Rajasthan | In view of the Jodhpur administration announces holiday in all private and government schools and Anganwadis from today till further orders: District Collector Gaurav Agarwal pic.twitter.com/cIGA2xjtvU
— ANI (@ANI) May 8, 2025
राजस्थान के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
वहीं राजस्थान के भी सीमावर्ती जिलों के स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. इनमें जोधपुर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं. जोधपुर के जिलाधिकारी कार्यालय ने एक आदेश जारी कर कहा है कि वर्तमान में पैदा हुए हालातों को देखते हुए 8 मई से अगले आदेश तक जिले के सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी और प्ले स्कूल बंद रहेंगे. इसके आदेश में कहा गया है कि इस दौरान होने वाली सभी परीक्षाएं भी अगले आदेश तक स्थगित की जाती हैं. इसके साथ ही इन जिलों में पुलिस कर्मियों समेत सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है.
पंजाब में इन जिलों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित
वहीं पंजाब के सीमावर्ती जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का में भी सभी स्कूल-कालेजों में अगले तीन दिनों तक छुट्टी घोषित की गई है. अटारी वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी भी दर्शकों के लिए रद्द कर दी गई है. जबकि करतारपुर कारिडोर को श्रद्धालुओं के लिए अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. राज्य में राजनीतिक दलों ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.