ऑपरेशन सिंदूर पर पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से सियासी घमासान, BJP का तीखा पलटवार

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने हवाई लड़ाई में भारत को नुकसान होने का दावा किया. BJP ने इसे सेना का मनोबल गिराने वाला बयान बताया है.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने हवाई लड़ाई में भारत को नुकसान होने का दावा किया. BJP ने इसे सेना का मनोबल गिराने वाला बयान बताया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Operation Sindoor Prithviraj Chavan

ऑपरेशन सिंदूर Photograph: (X/ani)


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान से देश की राजनीति में उबाल आ गया है. चव्हाण ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा और भारतीय वायुसेना पूरी तरह से ठप रही. उनके इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है और कांग्रेस पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया है.

Advertisment

हवाई झड़प में नुकसान का दावा

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि 7 मई को करीब आधे घंटे तक चली हवाई झड़प में भारतीय पक्ष को भारी नुकसान हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे लोग इसे मानें या न मानें, लेकिन इस दौरान भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए गए और वायुसेना का एक भी विमान उड़ान नहीं भर सका. चव्हाण के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर की पूरी सच्चाई देश के सामने नहीं लाई गई है.

सरकार पर तथ्य छुपाने का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युद्ध में नुकसान होना सामान्य बात है, लेकिन सरकार को तथ्यों को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सेना के स्तर पर रणनीतिक चूक को माना गया है, लेकिन राजनीतिक स्तर पर सच्चाई सामने नहीं आने दी जा रही है. उनका कहना था कि विदेशी मीडिया में भी भारत को अधिक नुकसान होने की रिपोर्टें सामने आ रही हैं.

चीन और पाकिस्तान को लेकर बयान

चव्हाण ने दावा किया कि चीन की वजह से पाकिस्तान की सैन्य ताकत बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि भारत का कोई भी विमान जैसे ही उड़ान भरता है, चीन को इसकी जानकारी मिल जाती है, जो तुरंत पाकिस्तान तक पहुंचा दी जाती है. इससे भारत का सरप्राइज एलिमेंट खत्म हो जाता है और सैन्य अभियानों पर असर पड़ता है.

सीजफायर और ट्रंप का जिक्र

उन्होंने 10 मई की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन वायुसेना को अलग रखा गया और जमीनी स्तर पर ही कार्रवाई हुई. इसके बावजूद सीजफायर क्यों किया गया, इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने दावा किया कि यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में लिया गया, जिसे प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

BJP का पलटवार

पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को भारतीय सशस्त्र बलों से नफरत है और वह बार-बार सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करती है. BJP ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और राष्ट्रहित के खिलाफ बताया है.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर? 

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस अभियान के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि सरकार ने की थी. सरकार पहले ही भारतीय लड़ाकू विमानों को नुकसान की खबरों को भ्रामक बता चुकी है, लेकिन चव्हाण के बयान से यह मुद्दा फिर से राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गया है.

ये भी पढ़ें- भारत और रूस के बीच ​ऐतिहासिक समझौता, RELOS से बदले सीमकरण, अमेरिका-चीन को कड़ा संदेश

INDIA Operation Sindoor
Advertisment