Operation Sindoor
हिंद के शेरों से मिली हार को झूठ और फरेब तले छिपाने की नाकाम कोशिश में जुटी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई पिटाई को लेकर जब शहबाज शरीफ से लेकर फील्ड मार्शल मुनीर तक झूठ बोल रहे हो तो पाकिस्तान के जूनियर सैन्य अफसरों पर बड़बोले बयान देने से उन्हें कौन रोक सकता है?
मुनीर एंड कंपनी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई पिटाई भूल नहीं पा रही है. भारतीय सेना का शौर्य मुनीर के कमांडर्स को सपने में भी डरा रहा है. अपनी सेना का मनोबल बनाए रखने के लिए पाकिस्तानी सेना के अफसरान झूठ बोलने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक झूठ बोला है पाकिस्तानी वायु सेना प्रमुख ने शहरियार खान ने. अगली बार स्कोर को 60 जीरो करने की गीदड़ भभकी दी है. पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करती हमारी यह स्पेशल रिपोर्ट जरूर देखिए.
पाकिस्तान के इस्लामिक बम को फस पटाखा साबित करने वाला सैन्य ऑपरेशन एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर भारत के खिलाफ बारूदी नफरत और आतंकवाद को शह देने वाले पाकिस्तान पर प्रचंड प्रहार का आरंभ. 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के सिर्फ 23 मिनट के ऑपरेशन ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. पाकिस्तान की पूरी आर्मी सरेंडर मोड पर आ गई थी. मुनीर एंड कंपनी ने चीन से खैरात में मिले फाइटर जेट, एयर डिफेंस सिस्टम और तुर्कियों से मिले अटैक ड्रोन को मिट्टी में मिलते देखा था. पाकिस्तानी सेना भारतीय डीजीएमओ के सामने सीज फायर के लिए गिड़गिड़ाने लगी थी. लेकिन फरेबी पाकिस्तानी आर्मी सीज फायर के बाद एक बार फिर झूठे दावे करने लगी है.
हिंद के शेरों से मिली हार को झूठ और फरेब तले छिपाने की नाकाम कोशिश में जुटी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई पिटाई को लेकर जब शहबाज शरीफ से लेकर फील्ड मार्शल मुनीर तक झूठ बोल रहे हो तो पाकिस्तान के जूनियर सैन्य अफसरों पर बड़बोले बयान देने से उन्हें कौन रोक सकता है? एयरफोर्स के एयर वाइस मार्शल शहरियार खान ने इस बार सफेद झूठ बोला है. पाकिस्तानी एयरफोर्स के सीनियर अफसर की ये खोखली बयानबाजी भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान के बाद आई है. 9 अगस्त को भारतीय वायुसेना के चीफ एयर मार्शल ने हिंद के वीरों के शौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया था. एयर चीफ मार्शल ने इस बात की पुष्टि की थी कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कम से कम पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को और एक बड़े विमान को बर्बाद कर दिया था.