Operation Sindoor: POK खाली करे पाकिस्तान, कश्मीर के मुद्दे पर किसी तीसरे के दखल की नहीं जरूरत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में  प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में  प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pakistan Must Vacant POK says India

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दुनिया के सामने समझौते की गुहार लगाई और आखिरकार सीजफायर हुआ. लेकिन इस सीजफायर के बाद भी भारत ने अपना रुख नरम नहीं किया है. खास तौर पर सिंधु जल संधि से लेकर अन्य जो रोक लगाई गईं थी वह अब भी जारी हैं. मंगलवार को  विदेश मंत्रालय की ओर से एक प्रेस वार्ता की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में  प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर मामले पर भारत को किसी के दखल की जरूरत नहीं है. 

Advertisment

पीओके खाली करे पाकिस्तान

वहीं एमईए प्रवक्ता ने ये भी कहा कि पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर को भी खाली करे. उन्होंने कहा कि सभी तरह के मामले द्विपक्षीय तरीके से ही हल होंगे. यानी पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर होगी और इस बात में किसी तीसरे के दखल की जरूरत नहीं है. 

कब तक स्थगित रहेगी सिंधु जल संधि?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- जम्मू और कश्मीर भारत का ही अभिन्न हिस्सा है. यही नहीं भारत के पास आतंकियों के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन के भी सबूत हैं. पाकिस्तान की गोली का जवाब हम गोले से देंगे.  पाक जब तक आतंक के साथ रहेगा तब तक सिंधु जल संधि भी स्थगित रहेगी.

व्यापार के मुद्दे को भारत ने नकारा

विदेश मंत्रालय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्यापार पर कहा कि  "7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने की सहमति यानी सीजफायर तक, भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत हुई. इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा."

अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के विदेशी मीडिया को दिए गए इंटरव्यू पर भी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई. रणधीर जायसवाल ने कहा, "बीते हफ्ते ऑपरेशन सिंदूर के परिणामस्वरूप पाकिस्तान ने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद और अन्य स्थानों पर अपने आतंकी केंद्रों को नष्ट होते देखा है.  इसके बाद, हमने उसकी सैन्य क्षमताओं को काफी हद तक कम कर दिया और प्रमुख एयरबेसों को प्रभावी रूप से तबाह कर दिया. 

अगर पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसे उपलब्धियों के रूप में पेश करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. जहां तक ​​भारत का सवाल है, हमारा रुख शुरू से ही स्पष्ट और सुसंगत था. हम पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी ढांचे को निशाना बनाएंगे.  भारत की ओर से विनाशकारी जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के सुर बदले और उनके DGMO ने आखिरकार हमसे संपर्क किया."

बांग्लादेश में जल्द हों चुनाव

विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के हालातों पर कहा कि वहां लोकतंत्र खतरे में है जल्द से जल्द बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. वहीं पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के ताजा बयान पर भी रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने पाकिस्तानी पक्ष की ओर से दिया गया बयान देखा है। एक ऐसा देश जिसने औद्योगिक स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, उसे यह सोचना चाहिए कि वह इससे बच सकता है.

यह भी पढ़ें -  PM Modi Speech: 'हमारी फौज न्यूक्लिअर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती है', आदमपुर में पीएम मोदी ने सेना का बढ़ाया हौसला

 

INDIA pakistan Jammu and Kashmir MEA PoK
      
Advertisment