पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के बीच चीन ने की भारत की तारीफ, इन बातों से पड़ोसी देश को लग जाएगी मिर्ची

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गुरुवार को चीन ने दोनों देशों को शांति कायम करने के लिए कहा है. युद्ध की आशंका के बीच चीनी राजदूत के इस बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लग सकती है.

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गुरुवार को चीन ने दोनों देशों को शांति कायम करने के लिए कहा है. युद्ध की आशंका के बीच चीनी राजदूत के इस बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लग सकती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
चीन

चीन विदेश मंत्रालय Photograph: (ANI)

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस घटनाक्रम से बिजिंग काफी चिंतित है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में सटीक हमले किए है. 

Advertisment

भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं

भारतीय सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. वहीं अब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के हित में कार्य करने, अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसी कार्रवाइयों से बचने का आग्रह करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकती हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. इसके साथ ही वो दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. 

चीन के राजदूत ने किया पोस्ट

वहीं भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चीन एडवांस संचार और ईवी में आगे है, जबकि भारत आईटी और इनोवेशन में चमक रहा है. दोनों देश अत्याधुनिक तकनीक को आगे बढ़ा रहे हैं, साथ मिलकर वैश्विक प्रगति को बढ़ावा दे रहे हैं.

पहलगाम हमले में कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में सटीक हमले किए है.

world news in hindi INDIA pakistan Terrorism china india pakistan tension Latest World News In Hindi Pahalgam Attack Operation Sindoor Lin Jian Chinese Foreign Ministry spokesperson
      
Advertisment