Operation Sindoor: भारत ने नाकाम किया पाकिस्तान का हमला, हवा में मार गिराया PAK ड्रोन, अमृतसर में मिला मलबा

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले कर रहा है. शनिवार सुबह भी पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की गुस्ताखी की लेकिन भारत ने उसे हवा में ही मार गिराया.

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले कर रहा है. शनिवार सुबह भी पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की गुस्ताखी की लेकिन भारत ने उसे हवा में ही मार गिराया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Drone attack  in India

पंजाब में मिला पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा Photograph: (ANI)

Operation Sindoor: भारत की ओर से आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है. जिसके चलते वह लगातार भारत के रिहायशी इलाकों में ड्रोन हमले कर रहा है. लेकिन भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के किसी भी हमले को कामयाब नहीं होने दे रहा. इस बीच शनिवार तड़के भी पाकिस्तान ने पंजाब में ड्रोन हमला किया. जिसे भारत ने हवा में ही मार गिराया. इस ड्रोन का मलबा अमृतसर में मिला है. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान का ये ड्रोन हमला रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर किया गया था जिसे नष्ट कर दिया गया.

Advertisment

अमृतसर में देखा गया ड्रोन

भारतीय सेना के कहा कि, शनिवार तड़के भारतीय सेना एक पाकिस्तानी ड्रोन हमले को विफल करने में सफल रही, जो भारत की पश्चिमी सीमाओं पर पाकिस्तान की बढ़ती आक्रामकता के चलते भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन है. अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजी पीआई) ने कहा कि पाकिस्तान ड्रोन हमलों और गोला-बारूद के साथ स्थिति को बढ़ाना जारी रखे हुए है. उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे पंजाब के अमृतसर में खासा छावनी के ऊपर कई "दुश्मन सशस्त्र ड्रोन" देखे गए, जिन्हें वायु रक्षा इकाइयों ने नष्ट कर दिया.

उन्होंने कहा कि, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई सफल जवाबी कार्रवाई भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई थी. बता दें कि भारत ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था. इस दौरान 100 आतंकी मारे गए थे. इस ऑपरेशन के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है और भारतीय क्षेत्र में ड्रोन से हमले कर रहा है.

पश्चिमी सीमाओं पर हमले जारी

सेना के मुताबिक, "ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ पाकिस्तान की बढ़ती आक्रामकता हमारी पश्चिमी सीमाओं पर जारी है. ऐसी ही एक घटना में, शनिवार सुबह करीब 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई सशस्त्र ड्रोन उड़ते हुए देखे गए. हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने दुश्मन के ड्रोन को तुरंत मार गिराया गया और नष्ट कर दिया गया. भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का ज़बरदस्त प्रयास अस्वीकार्य है. भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी."

drone attack india pakistan tension Operation Sindoor Operation Sindoor Live Operation Sindoor Live Update
      
Advertisment