Operation Sindoor: आकाश भारतीय सेना के तरकश का वो तीर है, जिसने दुनिया को सकते में डाल दिया है. चीन से लेकर अमेरिका तक के डिफेंस एक्सपर्ट आकाश तीर की काट तलाशने में शायद जुट गए होंगे. लेकिन आकाश तीर की काट निकालना इतना आसान नहीं है. आकाश तीर की वीरता के आगे पाकिस्तान बेदम हो गया है. रात के अंधेरे में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन आकाश तीर ने उन्हें आकाश में ही तिनके की तरह उड़ा दिया. पाकिस्तान ने भारत के नागरिकों पर ड्रोन से अटैक किया, लेकिन आकाश तीर ने उन्हें हवा में ही कटी पतंग बना दिया.
आकाश तीर ने दुश्मन की हर चाल को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने बहुत कोशिश की, लाख जतन किए लेकिन भारत के सुरक्षा दीवार को भेद नहीं सका. क्योंकि उस दीवार के पीछे था भारत का आकाश तीर. ऑपरेशन सिंदूर में मैन पावर के साथ ही मशीन का कोऑर्डिनेशन भी अद्भुत रहा है. भारत के पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम हो जिन्होंने अनेक लड़ाईयां देखी है या फिर आकाश जैसे हमारे मेड इन इंडिया प्लेटफार्म हो इनको एस-400 जैसे आधुनिक और सशक्त डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व मजबूती दी है. एक मजबूत सुरक्षा कवच भारत की पहचान बन चुकी है.