/newsnation/media/media_files/2025/07/23/rajya-sabha-2025-07-23-19-22-55.jpg)
rajya sabha (social media)
संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. इस दौरान बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की तारीख और टाइम, दोनों तय की गई है. संसद का मॉनसून सत्र शुरू है. इसकी शुरुआत तीन दिन की कार्यवाही में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और सत्यापन यानी एसआईआर के केस पर चर्चा की मांग पर अड़े थे. दोनों सदनों में जारी रुकवाट के बीच बीच बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा और समय तय हो गया है.
चर्चा 28 जुलाई को लोकसभा से शुरू होगी
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत सोमवार यानी 28 जुलाई को लोकसभा से शुरू होगी. राज्यसभा में मंगलवार, 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. संसद के दोनों ही सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस को लेकर 16-16 घंटे का समय तय किया गया है. बीएसी की बैठक में विपक्षी दलों ने कई मामलों पर नियम के तहत शॉर्ट ड्यूरेशन डिस्कशन की डिमांड की. विपक्षी दलों की ओर से कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा गुरुवार (24 जुलाई को) को आरंभ होनी है, इस दौरा पीएम के विदेश दौरे का हवाला देते हुए सरकार इसके लिए तैयारी नहीं हुई. विपक्षी दलों की ओ से डिमांड तय की गई कि बीएसी की बैठक हर सप्ताह हो.
सरकार ने खास तैयारी की
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर सरकार ने खास तैयारी की है. ऐसा बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठकें की हैं. इन बैठकों का लक्ष्य ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का जवाब तैयार करना है.