/newsnation/media/media_files/2025/05/08/Z4Tm8mGIzW3eVwucl37j.jpg)
China's statement came Amidst Indo-Pak tension Photograph: (Social Media)
Operation Sindoor : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारतीय सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान की नींद उड़ा दी और लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर और ट्रेनिंग कैंप को मिट्टी में मिला दिया. आतंक के खिलाफ भारत की इस कार्रवाई को कई देशों का समर्थन मिला है.
China's foreign ministry said that it was "not familiar with the matter" when asked whether Chinese jets were involved in the India-Pakistan conflict after India hit Pakistan and PoK with missiles the day before, reports Reuters
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Chinese foreign ministry spokesperson Lin Jian was… pic.twitter.com/ukH4soBljI
ऑपरेशन सिंदूर के बीच अब चीन का बयान
वहीं, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बीच अब चीन का बयान सामने आया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम हर तरह के आंतकवाद के खिलाफ हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम शांति और स्थिरता के पक्ष में हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय से जब पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान संघर्ष में चीनी जेट शामिल थे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और पीओके पर मिसाइलों से हमला किया था. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान बीजिंग में नियमित मीडिया ब्रीफिंग में बोल रहे थे.
पाकिस्तान ने बढ़ाई गोलीबारी
वहीं, रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया. भारतीय प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता से रही है. विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर स्थित वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है.