Operation Sindoor AI Story : ऑपरेशन सिंदूर इस नाम से पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है और हिंदुस्तान के शौर्य को पूरी दुनिया पहचान भी चुकी है. भारत ने पाकिस्तान को बता दिया कि जब चाहेंगे तब घर में घुस कर मारेंगे. पहलगाम में पाकिस्तान ने जो जुर्रत की थी, भारत उसका हिसाब अब पूरा कर चुका है. चलिए आज आपको दिखाते हैं एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जुबानी ऑपरेशन सिंदूर की कहानी. 22 अप्रैल 2025 उस सुबह भी सूरज पहले उगा था. हर रोज की तरह अपनी किरणों की बाहें फैलाए उस सुबह भी चिड़ियों की चहचहाट गूंजी थी.
पहलगाम के मैदानों में घास की नरम चादरों पर उस सुबह भी हवा वही थी. हल्की नम और मासूम, लेकिन उन्हें ना तो गोलियों की गूंज की खबर थी ना खून का इल्म उस दिन भी घोड़े चले थे. पहाड़ी पगडंडियों पर सैलानियों का जत्था निकला था. चेहरों पर मुस्कान सजाए हर रोज की तरह कोई देवदार से बात कर रहा था कोई कॉफी की प्याली के इंतजार में था. पैसरन घाटी में सैलानियों की खिलखिलाहटें गूंज रही थी. अचानक घने जंगलों में सरसराहट पेड़ों की ओठ से पाकिस्तान से आए आतंकियों की फौज निकली.