सट्टेबाजी केस में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की संपत्तियां कुर्क, ईडी की बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों सुरेश रैना और शिखर धवन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में दोनों पूर्व खिलाड़ियों की करीब 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर दी हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों सुरेश रैना और शिखर धवन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में दोनों पूर्व खिलाड़ियों की करीब 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर दी हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
ed action

पूर्व खिलाडियों के ऊपर ईडी का एक्शन Photograph: (ANI)

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों सुरेश रैना और शिखर धवन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सख्त कार्रवाई की है. ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में दोनों पूर्व खिलाड़ियों की करीब 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर दी हैं.

Advertisment

दोनों क्रिकेटर्स के संपत्ति हुई इतनी जब्त

जानकारी के अनुसार, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अस्थायी कुर्की आदेश जारी करते हुए शिखर धवन की 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति, जबकि सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश को जब्त किया है. यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट 1XBet से जुड़े केस के तहत की गई है.

जांच में क्या आया सामने?

ईडी की जांच में सामने आया है कि रैना और धवन ने विदेशी संस्थाओं के साथ 1XBet और उसके सरोगेट ब्रांड्स के प्रचार के लिए विज्ञापन समझौते किए थे. जांच एजेंसी का मानना है कि इन प्रचारों के जरिए अवैध बेटिंग ऐप्स को भारत में परोक्ष रूप से बढ़ावा मिला, जबकि ये प्लेटफॉर्म देश में प्रतिबंधित हैं.

कई हस्तियों पर हो गई है कार्रवाई

इसी मामले में ईडी ने इससे पहले कई अन्य हस्तियों से भी पूछताछ की थी, जिनमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, और फिल्म जगत से सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रबर्ती तथा अनुष्का हाजरा के नाम शामिल हैं. सभी से इन बेटिंग कंपनियों से हुए कथित विज्ञापन सौदों और लेनदेन की जानकारी ली गई थी.

इतने सारे ऐप्स पर हुई कार्रवाई

जांच एजेंसी के मुताबिक, 1XBet, Fairplay, Parimatch और Lotus365 जैसे ऐप्स ने भारत में प्रतिबंध के बावजूद बड़े पैमाने पर लोगों से सट्टेबाजी और निवेश के नाम पर ठगी की है. इन प्लेटफॉर्म्स पर टैक्स चोरी और हवाला के जरिए पैसे के लेनदेन के भी आरोप हैं.

ईडी ने अपने बयान में कहा है कि इन ऐप्स के प्रचार में शामिल हस्तियों की आर्थिक भूमिका और विज्ञापन भुगतानों की प्रकृति की गहन जांच की जा रही है. एजेंसी का मानना है कि प्रचार के जरिए आम लोगों को ऐसे प्लेटफॉर्म की तरफ आकर्षित किया गया, जिससे बाद में बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी हुई.

मामले में आगे की कार्रवाई की संभावना बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार, ईडी आने वाले दिनों में इन सभी खिलाड़ियों और सेलेब्रिटीज की फाइनेंशियल डिटेल्स की और गहराई से जांच कर सकती है. भारत में ऑनलाइन बेटिंग पूरी तरह गैरकानूनी है, फिर भी विदेशी ऐप्स की पैठ ने एजेंसियों के लिए चिंता बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- ईडी का अनिल अंबानी को समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 नवंबर को होगी पूछताछ

cricket online betting against online betting Online betting shikhar-dhawan suresh raina ed
Advertisment