Advertisment

ओएनजीसी ने मुंबई क्षेत्र से कच्‍चा तेल बेचने के लिए बीपीसीएल से किया समझौता

ओएनजीसी ने मुंबई क्षेत्र से कच्‍चा तेल बेचने के लिए बीपीसीएल से किया समझौता

author-image
IANS
New Update
ONGC tie

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी ओएनजीसी ने मुंबई क्षेत्र से उत्पादित कच्चे तेल को बेचने के लिए सरकारी तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) के साथ एक दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। एक अधिकारी ने यहां गुरुवार को यह जानकारी दी।

ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार और बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक मनोज हेडा ने सी. मथावन जैसे शीर्ष अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए।

यह सौदा कोटा तंत्र के पिछले आवंटन की जगह केंद्र द्वारा घरेलू कच्चे तेल के लिए विपणन और मूल्य निर्धारण की स्वतंत्रता देने के निर्णय के बाद हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि नई व्यवस्था को तेजी से अपनाते हुए, ओएनजीसी ने कच्चे तेल की पहली सफल ई-नीलामी शुरू की। मुंबई हाई फील्ड्स से सालाना लगभग 130-140 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन होता है।

चेंबूर पूर्व के माहुल में बीपीसीएल की मुंबई रिफाइनरी का ओएनजीसी के साथ पुराना संबंध है। यह 1976 से उसके कच्चे तेल का प्रसंस्करण कर रही है। अरब सागर में पानी के नीचे पाइपलाइन से ओएनजीसी के तेल की आपूर्ति बीपीसीएल की रिफाइनरी को होती है जिससे लॉजिस्टिक्‍स लागत काफी कम हो जाती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment