/newsnation/media/media_files/2025/04/11/WkPatgdxqOeBdsmDTFFx.jpg)
army operation (ani)
Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना सर्च ऑपरेशन जारी है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. यह मुठभेड़ काफी देर तक चली. आपको बता दें कि बीते 9 अप्रैल से इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी था. आतंकी बीते तीन दिनों से जंगल में छिपे थे. सेना के अनुसार अभी आतंकियों की खोजबीन के बीच ऑपरेशन जारी है.
Based on specific intelligence, a joint search and destroy operation along with J&K Police was launched on 9th April in Chhatru forest Kishtwar. Contact was established late evening on the same day. The terrorists were effectively engaged and firefight ensued. One terrorist has… pic.twitter.com/5rtt1QDGJS
— ANI (@ANI) April 11, 2025
सुरक्षा बलों से आतंकियों को घेरा
16 कोर भारतीय सेना के अनुसार, 9 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ छत्रु जंगल किश्तवाड़ में सर्च अभियान को चलाया था. सुरक्षा बलों ने इस दौरान आतंकवादियों को घेर लिया. इसके बाद दोनों ओर गोलीबारी आरंभ हो गई. अब तक इस अभियान में एक आतंकी मार गिराया गया है. खराब मौसम के बाद भी सेना का अभियान जारी है. जिस इलाके में यह कार्रवाई की गई है, यहां पर लगातार बर्फबारी जारी है.