ओेडिशा: कटक में पुल के निर्माण के दौरान एक क्रेन गिरा, 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

पुल बनाने के दौरान कंक्रीट स्लैब को उठा रही क्रेन गिर गई। इस दौरान काम कर रहे मजदूर स्लैब  के नीचे दब गए। इस दुखद हादसे में तीन की मौत हो गई। वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुल बनाने के दौरान कंक्रीट स्लैब को उठा रही क्रेन गिर गई। इस दौरान काम कर रहे मजदूर स्लैब  के नीचे दब गए। इस दुखद हादसे में तीन की मौत हो गई। वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
odisha accident

odisha accident (social media)

ओडिशा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. एक हादसे में कटक के खान नगर इलाके में एक पु​ल के निर्माण के दौरान एक क्रेन गिर गया. इसके चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कटक के  खान नगर क्षेत्र में शनिवार को एक पु​ल निर्माण का काम जारी था. यहां पर काठजोड़ी नदी पर एक पुल का निर्माण जारी था. इस बीच जब क्रेन एक भारी कंक्रीट को उठा रहा था, तो वह गिर पड़ा. क्रेन के नीचे काम कर रहे मजदूर स्लैब के नीचे दब गए. इस घटना में गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया है 

CM ने मरने वालों को 5 लाख रुपये देने का किया ऐलान 

Advertisment

इस घटना के बाद उड़सा के सीएम मोहन चरण माझी ने घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की है. इस पर शोक जताया है. इस दौरान मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. यह राशि सीएम राहत कोष से पीड़ितों को मिलेगी. इसके साथ घायलों के इलाज को पूरी तरह से मुफ्त किया जाए. सीएम ने हादसे की जांच के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. 

हादसे में 2 घायल

ओडिशा के कटक जिले के खान नगर क्षेत्र में शनिवार को निर्माणाधीन पुल का स्लैब क्रेन सहित गिर जाने से यह हादसा सामने आया है. यह पुल कटजोडी नदी पर तैयार हो रहा था. हादसे के वक्त काम कर रहे 5 मजदूर घायल हो गए. इनमें से तीन की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर साइट के इंजीनियर और कर्मचारी शामिल हैं. घायल दो अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Odisha Accident news in hindi Odisha Accident news odisha accident
Advertisment