/newsnation/media/media_files/2025/05/18/Zvl0pzvonUP3xP3ZSl0N.jpg)
deligation Photograph: (social media)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने सख्त रवैया अपना लिया है. पहले सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके साथ पाकिस्तान के सैन्य एयरबेस पर हमला किया. इस हमले के बाद से पाकिस्तान अंदर से कांप गया है. हालांकि सीजफायर के बाद उसकी आतंकी करतूत खत्म होगी, इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती है. ऐसे में पाक को बेनकाब करने की जिम्मेदारी 7 सांसदों को सौंपी गई है. ये अपने डेलिगेशन को लीड करेंगे. ये दुनिया को बताएंगे कि किस तरह से पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बढ़ा गढ़ बन चुका है.आतंकवाद पर शाहबाज सरकार किस तरह से दुनिया की आंखों में धूल झोंकने में लगी है.
One mission. One message. One Bharat 🇮🇳
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 17, 2025
Seven All-Party Delegations will soon engage key nations under #OperationSindoor, reflecting our collective resolve against terrorism.
Here’s the list of MPs & delegations representing this united front. https://t.co/1igT7D21mZpic.twitter.com/3eaZS21PbC
डेलिगेशन की अगुवाई कौन करेगा?
इन 7 डेलिगेशन की अगुवाई करने वालों की लिस्ट सामने आ चुकी है. इनमें सांसद- शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा (बीजेपी), संजय कुमार झा (जेडीयू), कनिमोई करुणानिधि (डीएमके), NCP (एसपी) से सुप्रिया सुले और शिवसेना (शिंदे गुट) से श्रीकांत शिंदे हैं. आपको बता दें कि बैजयंत पांडा का डेलिगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया जाने वाला है. इसमें असदुद्दीन ओवैसी को भी शामिल किया जाएगा.
रविशंकर प्रसाद का डेलिगेशन यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली ईयू और डेनमार्क के लिए रवाना होने वाला है. वहीं शशि थरूर का डेलिगेशन अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया में पहुंचेगा. थरूर के डेलिगेशन में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी होने वाले हैं.
आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर सूची जारी की है. इसमें जानकारी दी गई है कि कौन सा सांसद किस देश में जाएगा. उसके डेलिगेशन में कौन से नाम होंगे? किरेन रिजिजू ने कहा कि ये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे. प्रतिनिधिमंडल विश्व को संदेश देगा कि भारत आतंकवाद के हर स्वरूप के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगा. प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के सांसद और प्रमुख राजनीतिक हस्तियां होंगी