/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/22/nirmala-sitharaman-63.jpg)
nirmala sitaraman (social media)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि पूंजीगत व्यय की वजह से कोरोना के बाद हमने उच्च गति से विकास किया है. अब हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हो चुका है. सीतारमण ने देश के आर्थिक विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से देश कोरोना के समय की जटिल परिस्थिति से बाहर निकल पाया है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में बीते साल की तुलना पर किसी भी क्षेत्र के लिए कम आवंटन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम राजकोषीय घाटे को साल 2025-26 तक घटाकर 4.5 प्रतिशत से नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढे़: केरल के वायनाड में भूस्खलन से मची तबाही, अब तक 70 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि यूपीए सरकार के वक्त बजट में कई राज्यों का नाम नहीं लिया जाता था. तो क्या इसका अर्थ यह है कि उन राज्यों को आवंटन नहीं हुआ था.
#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman replies to budget discussion in Lok Sabha, she says "...We have provided substantial financial support of Rs 17,000 crore in the Union Budget of the Union Territory of Jammu and Kashmir this year. It includes Rs 12,000 crore… pic.twitter.com/oMCldjKvC9
— ANI (@ANI) July 30, 2024
बजट में 17 हजार करोड़ रुपये की पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए कहा हमने इस वर्ष केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के केंद्रीय बजट में 17 हजार करोड़ रुपये की पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की है. इसमें 12 हजार करोड़ रुपये हैं." जम्मू-कश्मीर पुलिस की लागत का वित्तपोषण एक बोझ है जिसे हम अपने कंधों पर लेना चाहते हैं ताकि जम्मू-कश्मीर को विकास गतिविधियों पर पैसा खर्च करने में अधिक लचीलापन मिले."
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us