अब देश के इस राज्य ने भी हासिल की पूर्ण साक्षरता, अब तक सिर्फ केरल के पास था ये खिताब

देश में केरल के बाद अब एक और प्रदेश पूर्ण साक्षरता दर की सूची में शामिल हो गया है. शिक्षा मंत्रालय ने इसका ऐलान किया है. जानिए इस प्रदेश के बारे में…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Now Mizoram becomes India Second state with Full Literacy

File Photo

 भारत में अब सिर्फ एक नहीं बल्कि दो राज्य हो गए हैं, जहां की साक्षरता दर 100 प्रतिशत हो गई है. यानी इन दोनों राज्य में एक भी व्यक्ति अनपढ़ नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे, हमें तो एक ही राज्य पता है, जिसकी साक्षरता दर 100 प्रतिशत है और वह है केरल. अब ये दूसरा राज्य कौन सा है, जिसने केरल के बाद पूर्ण साक्षरता दर हासिल की है. तो बता दें ये राज्य पूर्वोत्तर भारत से है. 

Advertisment

देश का दूसरा राज्य

शिक्षा के क्षेत्र में मिजोरम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. मिजोरम देश का दूसरा राज्य बन गया है, जो पूर्ण साक्षर हो गया है. मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय ने इसका ऐलान किया. मिजोरम यूनिवर्सिटी में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में लालदुहोमा ने ये खुशखबरी दी. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद थे. बता दें, 

भारत सरकार का ये नियम भी जानिए

मिजोरम की साक्षरता दर 98.20 प्रतिशत है. अब आप सोच रहे होंगे कि 98.20 सक्षरता दर के बाद भी प्रदेश पूर्ण साक्षरता वाला देश कैसे बन गया. तो बता दें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का निर्देश है कि 95 प्रतिशत से अधिक की साक्षरता दर को पूर्ण साक्षर प्रदेश माना जानाएगा. 

 

 

mizoram
      
Advertisment