भारत में अब सिर्फ एक नहीं बल्कि दो राज्य हो गए हैं, जहां की साक्षरता दर 100 प्रतिशत हो गई है. यानी इन दोनों राज्य में एक भी व्यक्ति अनपढ़ नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे, हमें तो एक ही राज्य पता है, जिसकी साक्षरता दर 100 प्रतिशत है और वह है केरल. अब ये दूसरा राज्य कौन सा है, जिसने केरल के बाद पूर्ण साक्षरता दर हासिल की है. तो बता दें ये राज्य पूर्वोत्तर भारत से है.
देश का दूसरा राज्य
शिक्षा के क्षेत्र में मिजोरम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. मिजोरम देश का दूसरा राज्य बन गया है, जो पूर्ण साक्षर हो गया है. मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय ने इसका ऐलान किया. मिजोरम यूनिवर्सिटी में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में लालदुहोमा ने ये खुशखबरी दी. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद थे. बता दें,
भारत सरकार का ये नियम भी जानिए
मिजोरम की साक्षरता दर 98.20 प्रतिशत है. अब आप सोच रहे होंगे कि 98.20 सक्षरता दर के बाद भी प्रदेश पूर्ण साक्षरता वाला देश कैसे बन गया. तो बता दें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का निर्देश है कि 95 प्रतिशत से अधिक की साक्षरता दर को पूर्ण साक्षर प्रदेश माना जानाएगा.