/newsnation/media/media_files/2025/12/05/kal-ka-mausam-2025-12-05-19-33-56.jpg)
कल कैसा रहेगा मौसम Photograph: (Grok AI)
Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश उत्तरी राज्यों में शीतलहर का प्रकोप है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस गिरावट का सबसे अधिक प्रभाव दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में देखने को मिलेगा.
वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, असम और मणिपुर में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे यातायात पर भी असर पड़ सकता है. उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने के कारण ठंड और तेजी से बढ़ रही है.
दिल्ली में महसूस होने लगी सर्दी
देश की राजधानी में सर्दी ने लोगों को महसूस होना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले दो दिनों तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है. वर्तमान में दिल्ली का न्यूनतम तापमान लगभग 5.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, राजधानी में प्रदूषण के स्तर में अभी कमी नहीं होने वाली है, जिसके चलते सुबह और शाम के समय ठंड के साथ धुंध भी बनी रह सकती है.
𝟎𝟓 दिसंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟓 के लिए मौसम की चेतावनी#TamilNaduWeather#KeralaRainfall#LakshadweepForecast#RayalaseemaWeather#ColdWaveAlert#PunjabWeather#HaryanaForecast#EastRajasthan#JharkhandWeather#MinimumTemperature#ThunderstormWarnings#LightningAlert#CoastalAndhraPradesh… pic.twitter.com/TUV7wgIAz7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 5, 2025
उत्तर प्रदेश में भी गिरेगा तापमान
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है. आईएमडी (IMD) के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंच रहा है, जिससे ठंड और बढ़ रही है. उत्तर और पश्चिमी हवाएं राज्य के मौसम में और ठिठुरन ला रही हैं. सुबह-सुबह कोहरे की चादर छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता कम होने का खतरा रहेगा. स्कूलों और दफ्तर जाने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बिहार में हल्की हवाओं के साथ बढ़ी ठंड
बिहार मौसम सेवा केंद्र ने राज्य के कई जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान समेत आसपास के क्षेत्रों में हवाओं के कारण ठंड और अधिक महसूस होगी. कुछ जिलों में बादल छाए रहने के संकेत हैं, जिससे दिन में तापमान में बढ़ोतरी सीमित रहेगी. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री तक रह सकता है. सुबह के समय लोगों को कोल्ड फील का सामना करना पड़ेगा.
अगले कुछ दिन में और गिरेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों और तापमान गिरेगा. विशेषकर उत्तर भारत में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा और घना कोहरा सुबह के समय यातायात को प्रभावित कर सकता है.
Cold wave warning!
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 5, 2025
Cold wave conditions continue to grip isolated pockets of Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, northwest Jharkhand, and north interior Odisha on 6th & 7th December, and over Uttar Pradesh & East Rajasthan on 6th December.
Take extra care of yourselves and… pic.twitter.com/Qq6MNlPPDL
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us