प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया और इस अवसर पर नितिन नवीन को अपना बॉस कहकर संबोधित किया
बीजेपी के नर्विवाचित अध्यक्ष नितिन नवीन की ताजपशी आज यानि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई. ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ताजपशी बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ पकड़ कर नितिन नवीन को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया और अपने हाथ से मिठाई खिलाई. उनके नाम का ऐलान पीछे बने मंच से हुआ तो उसके बाद सबसे पहले माला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही नितिन नवीन को पहनाया. आपको बता दें कि 19 तारीख को नितिन नवीन बीजेपी के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. लेकिन आधिकारिक घोषणा आज हुई. इस अवसर पर बीजेपी में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और देश भर के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. जिसमें खासतौर पर बिहार के बहुत सारे कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया और इस अवसर पर नितिन नवीन को अपना बॉस कहकर संबोधित किया और इसके जरिए उन्होंने यह संदेश दे दिया कि बेशक नितिन नवीन की आयु 45 वर्ष की है. सबसे युवा अध्यक्ष वह बने हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि कोई उनकी बात ना माने. यानी इशारों में ही सही अपने शब्दों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दे दिया कि अब नितिन नवीन के आदेश को ही आगे मानना होगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us