/newsnation/media/media_files/2026/01/19/nitin-nabin-news-2026-01-19-19-19-23.jpg)
Nitin Nabin news
Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. नितिन नबीन को पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है. वे इस पद के लिए इकलौते उम्मीदवार थे. बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ नितिन नबीन का ही नामांकन आया था. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी कागजात सही पाए गए हैं.
कुल 37 सेट नामांकन पत्र दाखिल
डॉ. के. लक्ष्मण के मुताबिक, नितिन नबीन के समर्थन में कुल 37 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. जांच के बाद सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए. सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने नितिन नबीन का नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन सौंपा.
ये वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
नामांकन के समय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू जैसे कई बड़े नेता मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि बीजेपी मुख्यालय, नई दिल्ली में नितिन नबीन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है.
इसलिए मिला इतना बड़ा पद?
नितिन नबीन को इतना बड़ा पद इसलिए मिला, क्योंकि उनको भाजपा के शीर्ष नेतृत्व(मोदी-शाह) का भरोसेमंद माना जाता है. उनकी कार्यशैली के तीन मुख्य स्तंभ हैं. वो है-
- संगठनात्मक पकड़: युवा मोर्चा से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उन्होंने कैडर के साथ सीधा संवाद बनाकर रखा है.
- क्लीन इमेज: मृदुभाषी और विवादों से दूर रहने वाले नेता के रूप में उनकी पहचान है.
- चुनावी कौशल: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा का शानदार प्रदर्शन उनकी रणनीतिक जीत भी मानी जाती है.
ये है ऐतिहासिक उपलब्धि (2025)
नितिन नबीन ने नवंबर 2025 में बांकीपुर सीट से लगातार 5वीं बार विधायक चुनकर रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद 14 दिसंबर 2025 को जेपी नड्डा के स्थान पर भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए गए. वे भाजपा के इतिहास के सबसे युवा अध्यक्षों में से एक बन गए.
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा के बाद अब नितिन नबीन! युवा चेहरा जो BJP को नई उड़ान देगा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us