New Toll Policy: नई टॉल पॉलिसी देश में जल्द लागू किया जा सकता है. इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने अमर हिंद मंडल द्वारा मुंबई में आयोजित 78th वसंत व्याख्यानमाला कार्यक्रम में कहा कि अगले 15 दिनों में नई टोल पॉलिसी लागू कर दी जाएगी. इस वजह से लोगों को टोलकर्मी से बहस करने की जरूरत नहीं होगी. लोग फर्राटा भरते हुए टोल नाकों से फास्टैग लेन से बिना किसी परेशानी के निकल जाएंगे.
3000 रूपए सालाना देने पर मिलेगी ये सुविधा
सूत्रों के अनुसार, नई टॉल पॉलिसी में सालाना फीस चुकाना होगा, जिसके बाद आप आसानी से एक शहर से दूसरे शहर जा सकते हैं. निजी कार चालकों के लिए तीन हजार रुपये फीस तय की गई है. वहीं, कमर्शियल वाहनों और बाइकों के लिए क्या फीस होगी, अभी ये तय नहीं है. हालांकि, दोपहिया वाहनों को पहले की तरह ही फ्री कैटिगिगरी में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- ‘मुस्लिम बहनें भी आधी रात में सुरक्षा के साथ घूमनी चाहिए, गुंडा आए तो ठोक दो’, नितिन गडकरी का सख्त रुख
उदहारण से समझिये पॉलिसी लागू हुई तो कितना फायदा होगा
ये पॉलिसी उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो लगातार लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. ऐसे में आप अगर साल भर में सिर्फ 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो आपको एक बार आने-जाने में 2100 रुपये से लेकर 2400 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, अगर आप चार बार 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो आपको 6500 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के खास नितिन गडकरी को दिल्ली आने में लगता है डर, ये है वजह
नई टोल पॉलिसी पर NHAI का क्या कहना है
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के सूत्रों की मानें तो पॉलिसी के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है. ये तो अभी प्लानिंग मोड से भी दूर है. ऐसे में ये पॉलिसी कब तक लागू होगी और इस पॉलिसी में लोगों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, ये अभी बताना थोड़ा मुश्किल है. इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें- Sansad: ‘सड़क हादसे के पीड़ितों के मुफ्त इलाज की बना रहे हैं योजना’, लोकसभा में नितिन गडकरी ने दी जानकारी