निमिषा प्रिया मामले को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) ने अफवाहों से दूर रहने को कहा है. मंत्रालय ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है. भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. विदेशी मित्र राष्ट्रों से भी संपर्क करने का प्रयास हो रहा है. MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘ भारत सरकार लगातार हरसंभव मदद प्रदान कर रही है. हमारे प्रयासों ने सजा पर अमल को टाल दिया गया है. हम लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. कुछ मित्र देशों के साथ बातचीत जारी है.' उन्होंने आम जनता से अपील की कि कुछ खबरें भ्रामक आ रही है. आम जनता से अपील की गई है, ' कृपया हमारी ओर से आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें.’
भारत-रूस संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे
रूस के साथ भारत के रिश्तों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत के विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय संबंध स्वतंत्र और अपने मूल्य पर तय होते हैं. भारत-रूस संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं.’
दोनों देशों के संबंध कई चुनौतियों और बदलावों से गुजरे
भारत-अमेरिका साझेदारी पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के संबंध कई चुनौतियों और बदलावों से गुजरे हैं. वह मजबूत बना हुआ है. भारत की रक्षा खरीद को लेकर मंत्रालय ने स्पष्ट किया, ‘हमारी रक्षा जरूरतें पूरी तरह राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मूल्यांकन पर तय हैं.’ MEA ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर बयान पहले से जारी किया गया है. रूस से तेल खरीद बंद करने की खबरों पर प्रवक्ता ने कहा, ‘हम बाजार की उपलब्धता और वैश्विक हालात को देखकर ऊर्जा खरीदते हैं. इस मामले में किसी तरह की विशेष जानकारी उनके पास नहीं है.