Nikki Murder Case: निक्की की हत्या पति ने की या किसी और ने?

निक्की के परिजनों का आरोप है कि पहले दहेज के लिए पीटा गया, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया.

निक्की के परिजनों का आरोप है कि पहले दहेज के लिए पीटा गया, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया.

author-image
Mohit Sharma
New Update

निक्की हत्याकांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. पहले जहां आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया गया था, अब कासना पुलिस ने उसकी मां और निक्की की सास दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, निक्की की हत्या के मामले में पहले से ही गिरफ्तार विपिन भाटी का रविवार को कस्टडी से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने एनकाउंटर किया. बताया जा रहा है कि विपिन ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनने और भागने की कोशिश की, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे पर पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में विपिन के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisment

यह मामला तब सामने आया था, जब पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवती गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में लाई गई है, जिसे बाद में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस तुरंत सक्रिय हुई, लेकिन तब तक निक्की की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. निक्की की शादी वर्ष 2016 में विपिन भाटी से हुई थी, जो ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. निक्की के परिजनों का आरोप है कि पहले दहेज के लिए पीटा गया, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया.

Nikki Murder Case Noida murder Case Greater Noida Murder Case
Advertisment