New Update
ग्रेटर नोएडा में ‘दहेज के सिलसिले में हुई हत्या’ के मामले में एक नई बात सामने आई है.. अब मृतक निक्की की भाभी मीनाक्षी ने उसके परिवार पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जैसे आरोप निक्की के परिवार ने उसके ससुराल वालों पर लगाए. मीनाक्षी ने दावा किया कि दहेज को लेकर साथ ‘मारपीट’ की गई. इसमें निक्की और उसकी बहन कंचन भी शामिल होती थीं. मीनाक्षी के मुताबिक, उनकी और निक्की के भाई रोहित पायला की शादी 2016 में हुई थी. लेकिन बाद में मीनाक्षी और रोहित अलग रहने लगे. अब उन्होंने आरोप लगाया है कि निक्की के परिवार ने उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया. मीनाक्षी ने दावा किया कि उनके पिता ने शादी के वक्त एक मारुति सुजुकी सियाज कार और 21 तोला सोना पहले ही दे दिया था. लेकिन निक्की के परिवार ने ‘एक स्कॉर्पियो एसयूवी की मांग’ की.