Delhi Blast: जम्मू-कश्मीर और UP के आठ ठिकानों पर NIA की छापेमारी, ये सामान हुए बरामद

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग आठ इलाकों में छापेमारी की. यहां से उन्होंने डिजिटल डिवाइस और संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं, जिसे उन्होंने जब्त कर लिया है.

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग आठ इलाकों में छापेमारी की. यहां से उन्होंने डिजिटल डिवाइस और संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं, जिसे उन्होंने जब्त कर लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
NIA File

NIA (ANI)

दिल्ली कार ब्लास्ट केस की जांच जारी है. एनआईए सहित विभिन्न जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली कार ब्लास्ट केस की जांच के लिए एनआईए ने दोनों राज्यों की आठ इलाकों में रेड मारी, ये ठिकाने दिल्ली बम बलास्ट के आरोपियों और संदिग्धों के थे. ये जानकारी खुद एनआईए ने दी है. 

Advertisment

एनआईए ने बताया कि छापेमारी के दौरान, एनआईए ने कई डिजिटल डिवाइस और दूसरे संदिग्ध सामान मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. एनआईए ने बताया कि 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए हमले में शामिल आतंकी मॉड्यूल के हर सदस्य को ट्रैक किया जा रहा है और फिर गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके लिए एनआईए अलग-अलग राज्यों की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर काम कर रही है.  

आईएसआई से जुड़े तीन आतंकी एक दिन पहले पकड़ाए

एक दिन पहले, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की मानें तो तीनों आईएसआई और आतंकी शहजाद के संपर्क में थे. तीनों आतंकियों को तीन अलग-अलग राज्यों सेे गिरफ्तार किया था. एक मध्य प्रदेश से, एक उत्तर प्रदेश से और एक पंजाब से. तीनों से पूछताछ की जा रही है. 

रविवार को दिल्ली पुलिस ने पीसी करके इस बात की जानकारी दी थी. दिल्ली पुलिस ने पीसी में बताया कि उनकी टीम पंजाब के गैंगस्टर पर काम कर रही थी. इसी दौरान, वह शहजाद भट्टी तक पहुंची, जो आईएसएआई के लिए काम करता था. इस मामले की जांच अच्छे से की तो हरगुनप्रीत को पंजाब से, विकास को मध्यप्रदेश से और आरिफ को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया.

Delhi Blast
Advertisment