/newsnation/media/media_files/2025/02/19/ptUMYTJkbrfoasGonY9E.jpg)
NIA (ANI)
दिल्ली कार ब्लास्ट केस की जांच जारी है. एनआईए सहित विभिन्न जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली कार ब्लास्ट केस की जांच के लिए एनआईए ने दोनों राज्यों की आठ इलाकों में रेड मारी, ये ठिकाने दिल्ली बम बलास्ट के आरोपियों और संदिग्धों के थे. ये जानकारी खुद एनआईए ने दी है.
एनआईए ने बताया कि छापेमारी के दौरान, एनआईए ने कई डिजिटल डिवाइस और दूसरे संदिग्ध सामान मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. एनआईए ने बताया कि 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए हमले में शामिल आतंकी मॉड्यूल के हर सदस्य को ट्रैक किया जा रहा है और फिर गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके लिए एनआईए अलग-अलग राज्यों की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर काम कर रही है.
The National Investigation Agency today seized various digital devices and other incriminating materials during searches conducted at the premises of several accused and suspects at eight locations in Jammu and Kashmir, and Uttar Pradesh as part of its investigations in the Delhi…
— ANI (@ANI) December 1, 2025
आईएसआई से जुड़े तीन आतंकी एक दिन पहले पकड़ाए
एक दिन पहले, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की मानें तो तीनों आईएसआई और आतंकी शहजाद के संपर्क में थे. तीनों आतंकियों को तीन अलग-अलग राज्यों सेे गिरफ्तार किया था. एक मध्य प्रदेश से, एक उत्तर प्रदेश से और एक पंजाब से. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
रविवार को दिल्ली पुलिस ने पीसी करके इस बात की जानकारी दी थी. दिल्ली पुलिस ने पीसी में बताया कि उनकी टीम पंजाब के गैंगस्टर पर काम कर रही थी. इसी दौरान, वह शहजाद भट्टी तक पहुंची, जो आईएसएआई के लिए काम करता था. इस मामले की जांच अच्छे से की तो हरगुनप्रीत को पंजाब से, विकास को मध्यप्रदेश से और आरिफ को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us