नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी मामले में एनआई की छापेमारी, कई स्थानों पर चलाया तलाशी अभियान

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित संगठन से जुड़े नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को लेकर कई राज्यों में छापेमारी की है. 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित संगठन से जुड़े नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को लेकर कई राज्यों में छापेमारी की है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
nia action update

nia action (social media)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन से जुड़े नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को लेकर कई राज्यों में छापेमारी की गई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को संगठन से जुड़े नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के केस में कई राज्यों में छापेमारी की है. 18 से ज्यादा जगहों पर की गई छापेमारी में कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद किया गया है. इसकी गहनता से जांच की जा रही है. एनआईए ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी. 

राज्यों में तलाशी अभियान चलाया गया

Advertisment

ऐसा बताया जा रहा कि हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पंजाब, जम्मू और कश्मीर और भारत के कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाया था. 

18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया

एनआईए कई राज्यों में छापेमारी की. यह राज्य हैं पंजाब, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक. यहां पर 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई. एनआईए की टीमें पंजाब, जम्मू और कश्मीर और भारत में कई जगहों पर तस्करी के पीछे की पूरी साजिश को जानने के लिए मिले सामानों की जांच में जुटी है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साजिश रच रही हैं

एनआईए की जांच में सामने आया है कि ये संस्थाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साजिश रच रही हैं. भारत को अस्थिर करने की साजिश के तहत समर्थक तत्वों के संदिग्ध विदेशी संचालकों के साथ नियमित संपर्क में हैं. भारत में अशांति फैलाने के लक्ष्य से किए जा रहे काम की जांच में एनआईए की टीम लगातार लगी हुई है. वहीं, हथियारों और ड्रग्स तस्करी के केस में भी एनआईए ने अपनी जांच जारी रखी है.

NIA
Advertisment