राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आईएसआईएस आतंकी संगठन के स्लीपर मॉड्यूल के सदस्यों के रूप में पहचाने गए दो फरार लोगों को महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी के निर्माण और परीक्षण से संबंधित 2023 के मामले में गिरफ्तार किया है.
1. गिरफ्तारी:
एनआईए ने दो फरार आतंकियों – अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. ये दोनों इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे थे और भारत लौटते समय पकड़े गए.
2. पृष्ठभूमि:
यह गिरफ्तारी 2023 में पुणे में आईएसआईएस स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े मामले (RC-05/2023/NIA/MUM) की जांच के अंतर्गत हुई है. ये लोग आईईडी बनाने, उसका परीक्षण करने और आतंकी साजिश में शामिल थे.
3. पूर्व कार्रवाई:
इस मॉड्यूल के अन्य 8 सदस्य पहले ही गिरफ्तार होकर न्यायिक हिरासत में हैं. सभी पर यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है.
4. मकसद:
आईएसआईएस का उद्देश्य भारत में इस्लामी शासन स्थापित करना, हिंसा फैलाना और सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करना था.
5. आगे की जांच:
एनआईए मामले की जांच कर रही है और नेटवर्क को और गहराई से खंगालने की प्रक्रिया जारी है.