logo-image

कोरोना वैक्सीन: Zydus Cadila शुरू करेगा तीसरे चरण का ट्रायल, DCGI ने दी मंजूरी

Zydus Cadila के चेयरमैन पंकज पटेल का कहना है कि उनका लक्ष्य मार्च 2021 तक वैक्सीन का ट्रायल पूरा करने का है. इसके बाद उनकी कंपनी एक साल में 100 मिलियन खुराक का उत्पादन कर सकेगी.

Updated on: 04 Dec 2020, 06:42 PM

दिल्ली :

देश में जिस रफ़्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है उसी रफ़्तार से देश और दुनिया के वैज्ञानिक भी वैक्सीन के शोध में लगे हुए हैं. दुनिया में यूके पहला देश बन गया है जिसे वहां के सरकार के तरफ से वैधानिक रूप से कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी गयी है. भारत भी वैक्सीन की दिशा में कई बाधाओं को पार कर चूका है. इसी क्रम में आज Zydus Cadila को वैक्सीन ट्राइल के तीसरे चरण की मंजूरी मिल गयी.  भारत के ड्रग्स कंट्रोरल जनरल (DCGI) ने Zydus Cadila को तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दे दी है. 

Zydus Cadila के प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने देशभर में दूसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है. शुक्रवार को डीसीजीआई ने Pegylated Interferon Alpha-2b, gi PegiHepTM के साथ उन्हें तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दे दी. Zydus Cadila  इसी महीने में 20 से 25 सेंटर्स पर 250 वॉलंटियर्स के साथ ट्रायल शुरू कर देगा. बता दें कि इससे पहले भारत बायोटेक और ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को भी तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दी गई थी.

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित Zydus Cadila बॉयोटेक पार्क पहुंचे थे और रिसर्च सेंटर का जायजा लिया था.  इस दौरान वैज्ञानिकों ने उन्हें कोरोना वैक्सीन के उत्पादन और वितरण से संबंधित जानकारी दी थी. Zydus के अलावा पीएम मोदी ने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का भी दौरा किया था.

Zydus Cadila के चेयरमैन पंकज पटेल का कहना है कि उनका लक्ष्य मार्च 2021 तक वैक्सीन का ट्रायल पूरा करने का है. इसके बाद उनकी कंपनी एक साल में 100 मिलियन खुराक का उत्पादन कर सकेगी.