सुरक्षा बलों ने जारी की आतंकियों की नई हिट लिस्ट, लश्कर के नए कमांडर समेत 6 आतंकियों का होगा खात्मा

लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर अबु इस्माइल के मार गिराए जाने के बाद जीनत-अल-इस्लाम उर्फ अलकामा को इस आतंकी संगठन का नया कमांडर चुना गया है।

लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर अबु इस्माइल के मार गिराए जाने के बाद जीनत-अल-इस्लाम उर्फ अलकामा को इस आतंकी संगठन का नया कमांडर चुना गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सुरक्षा बलों ने जारी की आतंकियों की नई हिट लिस्ट, लश्कर के नए कमांडर समेत 6 आतंकियों का होगा खात्मा

जीनत इस्लाम बना लश्कर का नया कमांडर (फाइल फोटो)

लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर अबु इस्माइल के मार गिराए जाने के बाद जीनत-अल-इस्लाम उर्फ अलकामा को इस आतंकी संगठन का नया कमांडर चुना गया है। वहीं सुरक्षा बलों ने घाटी में काम कर रहे छह आतंकियों की नई लिस्ट जारी की है। 

Advertisment

कश्मीर में आतंक के खिलाफ चल रहे अभियान में अब ये आतंकी सुरक्षा बलों के निशाने पर होंगे।

खबरों के मुताबिक इस्लाम लश्कर का कमांडर बनने वाला पहला स्थानीय शख्स है। इस्लाम दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के सुगन जानीपुरा का रहने वाला है।

इस्माइल अमरनाथ हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें 7 लोग मारे गए थे। अबु इस्माइल पाकिस्तानी आतंकी था, जिसे अबु दुजाना के मारे जाने के बाद लश्कर का कमांडर बनाया गया था।

इस्लाम को 23 फरवरी 2017 में हुए शोपियां अटैक का मास्टरमाइंड माना जाता है। इस्लाम को 2008 में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वह 2011 में जेल से बाहर आ गया। शुरुआत में उसने अपने पिता के साथ काम किया लेकिन बाद में लश्कर में शामिल हो गया।

जम्मू-कश्मीर: नौगाम में लश्कर कमांडर अबु इस्माइल ढेर, अमरनाथ हमले का था आरोपी

इस्लाम घाटी के उन छह आतंकियों की सूची में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा बलों को तलाश है। इसमें लश्कर का नया कमांडर भी शामिल है।

1. जाकिर रशीद भट्ट उर्फ मूसा

मूसा पहले हिजबुल मुजाहिद्दी में था लेकिन अब वह अंसार गजावत अल हिंद का प्रमुख है। यह अल कायदा की भारतीय शाखा है।

2.रेयाज ए एच नायकू उर्फ जुबैर

हिजबुल मजुहाद्दीन का कमांडर।

3.वसीम एएच उर्फ ओसामा

लश्कर का कमांडर जो बुरहान वानी समूह में था।

4. अबू हमास

भारत में जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख।

5. शौकत अहमद टाक उर्फ हुजैफा

पुलवामा में लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर है।

भारतीय सुरक्षा बल अभी तक कश्मीर में लश्कर के चार कमांडर को मार गिरा चुके हैं। इससे पहले सुरक्षा बलों ने अबु इस्माइल, अबु दुजाना, जुनैद मट्टू और बशीर लश्करी को मार गिराया था। वहीं अन्य ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने सबजार अहमद भट, साजद अहमद गिलकर और यासीन मट्टू को मार गिराया था।

जम्मू-कश्मीर: माछिल में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

HIGHLIGHTS

  • जीनत-अल-इस्लाम उर्फ अलकामा को इस आतंकी संगठन का नया कमांडर चुना गया है
  • वहीं सुरक्षा बलों ने घाटी में काम कर रहे पांच आतंकियों की नई लिस्ट जारी की है

Source : News Nation Bureau

security forces lashkar commander zeenat-ul-islam Kashmir Terrorism Hit List Of Terrorist
      
Advertisment