किताब का दावा,ओसामा के मारे जाने को 'अच्छी खबर' करार दिया था जरदारी ने

आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की खबर जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को दी तो उन्होंने इसे 'अच्छी खबर' करार दिया था।

आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की खबर जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को दी तो उन्होंने इसे 'अच्छी खबर' करार दिया था।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
किताब का दावा,ओसामा के मारे जाने को 'अच्छी खबर' करार दिया था जरदारी ने

आतंकी ओसामा बिन लादेन

आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की खबर जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को दी तो उन्होंने इसे 'अच्छी खबर' करार दिया था।

Advertisment

इस बात का खुलासा एक किताब में किया गया है।

किताब के लेखक बेन रॉड्स ने इस बातचीत का खुलासा किया है और कहा है, 'जो भी असर हो उन्होंने ओबामा से कहा, ये एक अच्छी खबर है. काफी लंबा समय हुआ है। भगवान अमेरिका के लोगों और आपके साथ रहे।'

बेन रॉड्स बराक ओबामा के करीबी सहयोगी थे। उन्होंने अपनी किताब में 2 मई, 2011 को ओसामा बिन लादेन के मारे जाने का जिक्र किया है, साथ ही उसमें पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया है।

रॉड्स ने अपनी किताब 'द वर्ल्ड एज़ इट इज़: अ मेमॉयर ऑफ द ओबामा वाइट हाउस' में कहा है, 'ज़रदारी को इस बात का आशंका थी कि ओसामा के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर हंगामा होगा कि पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है।'

उन्होंने किताब में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा है, 'लेकिन वो अपसेट नहीं थे।'

और पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम को दी सलाह, आया बड़ों से आशीर्वाद लेने का वक्त

उन्होंने किताब में कहा है कि ओबामा चुनाव के दौरान ही जोर दे रहे थे कि अगर ओसामा के खिलाफ कार्रवाई लायक पर्याप्त सबूत हुए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

किताब में कहा है कि जब नेशनल सेक्योरिटी टीम पाकिस्तान की सीमा को पार कर कार्रवाई करने की चर्चा कर रही थी तब उप राष्ट्रपति जो विडन इसको लेकर उदासीन थे।

और पढ़ें: शाह का ठाकरे से मिलना नहीं आया काम, शिवसेना अलग लड़ेगी चुनाव

Source : News Nation Bureau

pakistan Asif Ali Zardari Barack Obama Osama Bin Laden
      
Advertisment