/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/21/34-zakir.jpg)
जाकिर नाइक की बेवसाइट IRF को NIA ने किया ब्लॉक
इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के ठिकानों पर छापेमारी के बाद नेशनल इनवेस्टीगेटिव एजेंसी (एनआईए) ने नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है। गौरतलब है कि एनआईए ने शनिवार को जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ दर्ज एक मामले में 10 स्थानों पर छापे मारे थे।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक की बेवसाइट IRF से आॅनलाइन कंटेंट हटाने के लिए उसे बैन कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि सभी कार्रवाई जांच का हिस्सा है।
ये सभी कार्य इस प्रतिबंधित संगठन की ऑनलाइन गतिविधियों के खिलाफ उठाए जा रहे हैं।हाल ही में केंद्र ने आईआरएफ को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया था, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे ब्लॉक कर दिया है।
NIA has conducted searches at 17 premises of Zakir Naik so far, searches are going on at 2 other locations
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
एनआईए ने आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज एक प्राथमिकी में नाइक, आईआरएफ और अन्य का नाम शामिल किया है। एनआईए ने सभी कागजातों को सील बंद करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। एजेंसी के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में मुंबई पुलिस भी मौजूद रही।
HIGHLIGHTS
- एनआईए ने नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन वेबसाइट्स को ब्लॉक किया
- एनआईए ने कुछ दिनों पहले ही जाकिर नाईक के दस ठिकानों पर छापेमारी की थी