/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/15/14-zakirnaikban.jpg)
मुंबई स्थित प्रचारक जाकिर नाइक का एनजीओ (Photo Source- Getty Images)
विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के एनजीओे इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) पर सरकार ने 5 साल का बैन लगा दिया है। एएनआई के मुताबिक एनजीओ पर गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (UAPA) के अन्तर्गत ये बैन लगाया गया है। हालांकि आईआरएफ ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है।
Government bans Zakir Naik's NGO 'Islamic Research Foundation' for five years terming it illegal.
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
जाकिर नाइक पर आतंकवाद का प्रचार करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय चैनल पीस टीवी के साथ संबंध होने का भी आरोप है।
आईएरएफ के वकील मुबीन सोलकर ने कहा, ' इस संबंध में हमें किसी तरह की अधिसूचना नहीं मिली है। अगर ये खबर सही है तो ये गैरकानूनी प्रतिबंध है।'
So far we have not received any such notification, if true then its an illegal ban: Mubin Solkar,IRF lawyer pic.twitter.com/BPQQ3triRP
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
बीते जुलाई महीने में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकवादी हमले के बाद ये बात सामने आई कि हमला करने वाले कुछ आतंकी कथित तौर पर जाकिर के उपदेशों से प्रेरित थे। उस वक्त जाकिर विदेश में था और विवाद बढ़ने के बाद से अभी तक वह भारत नहीं आया है।
जाकिर पर भड़काऊ भाषण देने के और भी कई मामले दर्ज हैं। जाकिर नाईक का एनजीओ आइआरएफ सुरक्षा एजेंसियों की नजरों में है, एजेंसियां एनजीओ की जांच कर रही हैं।