logo-image

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस (लीड)

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस (लीड)

Updated on: 02 Aug 2021, 11:00 PM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, दिल्ली महिला आयोग ने पहले ही इस मामले पर संज्ञान लिया तो अब दिल्ली अल्पसंख्यक संख्यक आयोग ने भी गंभीरता दिखाते हुए दिल्ली पुलीस कमिश्नर को नोटिस भेजा है।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को नोटिस भेज आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरपर्सन जाकिर खान ने आईएएनएस को बताया कि, आरोपी कुनाल शर्मा और कुछ अन्य आरोपियों ने मुस्लिम लड़कियों के लिए गलत भाषा का उपयोग किया है।

ऐसे लोग हिंदु धर्म को बदनाम कर रहे हैं, हिंदुस्तान में जिन देवियों की हम पूजा करते है उन्हें भी इन लोगों ने ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, दिल्ली पुलिस को इन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

दरअसल एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में कथित रूप से अपमानजनक संदेश पोस्ट किया था।

इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने उत्तरप्रदेश पुलिस को इस मसले पर कार्यवाही करने की मांग की लेकिन पुलिस द्वारा सूचित किया कि आरोपी दिल्ली निवासी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.