कश्मीरी पत्थरबाजों के बीच 'कागज के फूल' बरसा रहे हैं जाहिद, सरकार ने किया सम्मानित

जाहिद ने बताया कि 'जब मैंने स्कूल छोड़ा था तभी से से अपने आपक इस कला के प्रति समर्पित कर दिया था'.

जाहिद ने बताया कि 'जब मैंने स्कूल छोड़ा था तभी से से अपने आपक इस कला के प्रति समर्पित कर दिया था'.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
कश्मीरी पत्थरबाजों के बीच 'कागज के फूल' बरसा रहे हैं जाहिद, सरकार ने किया सम्मानित

File Pic

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक पेपर मैश कलाकार जाहिद हुसैन बेग टेक्सटाइल्स मिनिस्ट्री की ओर से सम्मानित किया गया है. बचपन में जाहिद की पारिवारिक वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं थी जिसके चलते जाहिद ने अपना स्कूल छोड़ दिया था. जाहिद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि 'जब मैंने स्कूल छोड़ा था तभी से से अपने आपक इस कला के प्रति समर्पित कर दिया था'.

Advertisment

जाहिद बेग बताते हैं कि कश्मीर की पेपर मैश की यह कला शाल पर डिजायनिंग, लकड़ी पर नक्काशी जैसे अद्वितीय खूबसूरती के लिए दुनिया भर में पसंद की जाती है. जाहिद ने केन्द्र और राज्य सरकार से भी इस कला को और भी प्रोत्साहित और पर्याप्त मदद की अपील की है. उन्होंने कहा अगर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार इस कला को विकसित करने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएं तो देश के बहुत से युवा इस फील्ड में अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं.

central government State Government Zahid Hussain Beig The art of Kashmir Paper mache Artist Zahid shawl wood carving opportunity for youngsters Ministry of Textiless National award
      
Advertisment