जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक पेपर मैश कलाकार जाहिद हुसैन बेग टेक्सटाइल्स मिनिस्ट्री की ओर से सम्मानित किया गया है. बचपन में जाहिद की पारिवारिक वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं थी जिसके चलते जाहिद ने अपना स्कूल छोड़ दिया था. जाहिद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि 'जब मैंने स्कूल छोड़ा था तभी से से अपने आपक इस कला के प्रति समर्पित कर दिया था'.
जाहिद बेग बताते हैं कि कश्मीर की पेपर मैश की यह कला शाल पर डिजायनिंग, लकड़ी पर नक्काशी जैसे अद्वितीय खूबसूरती के लिए दुनिया भर में पसंद की जाती है. जाहिद ने केन्द्र और राज्य सरकार से भी इस कला को और भी प्रोत्साहित और पर्याप्त मदद की अपील की है. उन्होंने कहा अगर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार इस कला को विकसित करने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएं तो देश के बहुत से युवा इस फील्ड में अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं.