जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बीजेपी को ‘वाशिंग मशीन’ बताते हुए कहा कि यह पार्टा इसमें शामिल होने वाले नेताओं के सभी अपराधिक आरोपों को धो देती है।
कन्हैया ने आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ के नेता धर्म के नाम पर सिर्फ ‘हिंसा’ और ‘घृणा’ फैलाने के लिए जाने जाते हैं। युवाओं से अपील है कि वो इनके जाल में न फंसें।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के कार्यकर्ता कन्हैया ने ‘युवा हुंकार रैली’ को संबोधित करते हुए कहा, 'लोकसभा में बीजेपी के कई सांसद हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं।
और पढ़ेंः दिल्ली मंत्रिमंडल ने 1,000 क्लस्टर बसों की खरीद को दी मंजूरी
कन्हैया ने कहा, 'बीजेपी कोई दल नहीं है बल्कि वह वाशिंग मशीन है जो अपने नेताओं के खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों को साफ करने का काम करती है।'
कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, 'चाहे कितने ही कठिनाइयों से आप गुजर रहे हों या कितने ही क्रोधित आप हों, इनके जाल में मत फंसें।'
कन्हैया ने कहा, 'कोई भी धार्मिक किताब पढ़ें तो आप पाएंगे कि सभी में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति में भगवान होता है। राजस्थान में जिसने अफराजुल की हत्या की उसने उसके अंदर के भगवान को भी मार डाला।'
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने 4 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी मंजूरी, तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों को मिलेगा बीमा
Source : News Nation Bureau