मुंबई पब हादसा: मोजो बिस्ट्रो रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस

मुंबई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के मुताबिक हुक्का की चिंगारी से आग पहले मोजो रेस्टोरेंट में लगी जिसके बाद वो फैलते -फैलते वन एबव पब तक जा पहुंची।

मुंबई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के मुताबिक हुक्का की चिंगारी से आग पहले मोजो रेस्टोरेंट में लगी जिसके बाद वो फैलते -फैलते वन एबव पब तक जा पहुंची।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
मुंबई पब हादसा: मोजो बिस्ट्रो रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस

मोजो बिस्ट्रा रेस्टोरेंट के मालिक युग पाठक गिरफ्तार (पीटीआई)

कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड मामले में मुंबई पुलिस ने शनिवार को मोजो बिस्ट्रो रेस्टोरेंट के मालिक युग पाठक को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

इससे पहले वन एबव के प्रबंधक केविन बावा (35) और लिस्बन लोपेज (34) को रविवार रात पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और बाद में उन्हें सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने पर घबराए हुए ग्राहकों को सुरक्षित आपातकालीन रास्तों से निकालने के बजाए बावा और लोपेज कथित तौर पर मौके से भाग गए थे। अगर दोनों प्रबंधक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते तो हताहतों की संख्या कम होती।

और पढ़े- मुंबई के कमला मिल्स परिसर में हुक्के की चिंगारी ने ली थी 14 लोगों की जान, फायर ब्रिग्रेड की जांच में खुलासा

मुंबई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के मुताबिक हुक्का की चिंगारी से आग पहले मोजो रेस्टोरेंट में लगी जिसके बाद वो फैलते -फैलते वन एबव पब तक जा पहुंची।

पिछले हफ्ते 29 दिसंबर को हुए इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी और 55 लोग झुलस गए थे।

इससे पहले रविवार को पुलिस ने वन-एबव पब के फरार मालिक व साझेदार, कृपेश संघवी और जिगर संघवी के रिश्तेदार राकेश संघवी (46) और राकेश के बेटे आदित्य (26) को उनको आश्रय देने व गिरफ्तारी में बाधा पहुंचाने को लेकर दबोच लिया। जिन्हें मजिस्ट्रेट के सामने 25,000 रुपये का प्रत्येक से मुचलका भरवाने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।

आग की घटना के चंद घंटे बाद पुलिस ने शुक्रवार को मोजो बिस्ट्रो और वन-एबव के मालिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (मानव-वध का आपराधिक मामला, जो कि हत्या की श्रेणी में नहीं आता है) समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

और पढ़ें: मुंबई कमला मिल्स में लगी आग मामले में दर्ज FIR, लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ

Source : News Nation Bureau

Mumbai Fire Kamla Mills Incident hukkah kamla mills complex Mojos Bistro
Advertisment