र YSRCP नेता ने टोल प्लाजा कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़ (Photo Credit: (फोटो-ANI))
नई दिल्ली:
आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी (YSRCP) नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली. गुंटूर जिले के काजा टोल पर वाईएसआरसीपी नेता डी रेवती को जब रोका गया तो उन्होंने टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. कर्मचारी ने रेवती को टोल टैक्स देने के लिए रोका था और उन्होंने इससे इंकार कर दिया. इसके बाद टोल प्लाजा कर्मचारियों और वाईएसआरसीपी नेता के बीच जमकर बहस होने लगी. फिर गुस्से में उन्होंने वहां मौजूद एक कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ मार दिया.
#WATCH| YSRCP leader D Revathi slaps a toll plaza staff at Kaja Toll in Guntur district after she was stopped when she allegedly refused to pay toll tax #AndhraPradesh pic.twitter.com/NaHAzO6VDm
— ANI (@ANI) December 10, 2020
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वाईएसआरसीपी नेता डी रेवती दबंगई दिखाते हुए टोल प्लाजा कर्माचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर रही हैं. उन्होंने अपने पद की गरिमा तक भुला दिया और बीच सड़क पर जमकर तमाशा किया. बहसबाजी के अलावा डी रेवती ने वहां के कर्मचारियों के बदमतमीजी भी की.