Advertisment

Watch: गुंडागर्दी! टोल टैक्स मांगने पर YSRCP नेता ने कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़

वायरल वीडियो

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
andhra pradesh

र YSRCP नेता ने टोल प्लाजा कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़( Photo Credit : (फोटो-ANI))

Advertisment

आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी (YSRCP) नेता  की गुंडागर्दी देखने को मिली.  गुंटूर जिले के काजा टोल पर वाईएसआरसीपी नेता डी रेवती को जब रोका गया तो उन्होंने टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया.  कर्मचारी ने रेवती को टोल टैक्स देने के लिए रोका था और उन्होंने इससे इंकार कर दिया. इसके बाद टोल प्लाजा कर्मचारियों और वाईएसआरसीपी नेता के बीच जमकर बहस होने लगी. फिर गुस्से में उन्होंने वहां मौजूद एक कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ मार दिया.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वाईएसआरसीपी नेता डी रेवती दबंगई दिखाते हुए टोल प्लाजा कर्माचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर रही हैं. उन्होंने अपने पद की गरिमा तक भुला दिया और बीच सड़क पर जमकर तमाशा किया. बहसबाजी के अलावा डी रेवती ने वहां के कर्मचारियों के बदमतमीजी भी की.

Source : News Nation Bureau

टोल प्लाजा वायरल वीडियो Andhra Pradesh डी रेवती Viral Video D Revathi आंध्र प्रदेश Toll Plaza टोल टैक्‍स YSRCP Leader
Advertisment
Advertisment
Advertisment