उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बिजनौर में पहली बार वोट डालने आए युवाओ मे काफी उत्साह देखने को मिला। बिजनौर के नगीना में रहने वाली साक्षी ने बताया कि उन्होंने पहला वोट विकास के मुद्दे को ध्यान में रख कर दिया है। उनका मानना है कि पिछले 70 सालों में नगीना विकास की किरण से अछूता है। उन्हें उम्मीद हैं कि आने वाला जनप्रतिनिधि नगीना में विकास के नए पंख जरूर लगाए।
एक दूसरी वोटर, मेघा ने बताया उनका वोट किसी ऐसी व्यक्ति को जाएगा जो रोजगार को बढ़ावा देगा और विकास के लिए काम करेगा।
इसके अलावा नगीना में ही रहने वाली स्वाती और अनीता ने कहा कि वो पहली बार मतदान करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है। दोनों ने बताया कि उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने व आतंकबाद जैसे मुद्दे को जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर अपना मतदान किया है।
नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के नागल सोती मतदान केंद्र पर पहली बार मत का प्रयोग करने पहुंची अंजली ने बताया राष्ट्र के निर्माण और लोकतंत्र की मजबूती के नाम पर अपना मत प्रयोग करके बहुत अच्छा लगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS