Advertisment

पीएम मोदी पर युवा कांग्रेस का विवादित ट्वीट, डिलीट कर मांगी माफी

युवा कांग्रेस की ऑनलाइन पत्रिका 'युवा देश' द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक ट्वीट करने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर राजनीतिक पलटवार करना शुरु कर दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पीएम मोदी पर युवा कांग्रेस का विवादित ट्वीट, डिलीट कर मांगी माफी

युवा कांग्रेस की ऑनलाइन पत्रिका 'युवा देश' का डिलीट किया ट्वीट (फोटो: ANI)

Advertisment

गुजरात चुनाव प्रचार के बीच भारतीय युवा कांग्रेस की ऑनलाइन पत्रिका 'युवा देश' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाकर किए गए अपमानजनक ट्वीट का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने माफी मांग ली है।

दरअसल ऑनलाइन पत्रिका 'युवा देश' ने मंगलवार को एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की बातचीत की तस्वीर को शेयर किया, जिसे हंगामा होने के बाद हटा लिया गया।

इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी को बोलते हुए दिखाया गया है, 'आप लोगों ने देखा विपक्ष मेरे कैसे कैसे मेमे बनवाता है?' जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं, 'उसे मेमे नहीं मीम कहते हैं।' इसके बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे प्रधानमंत्री मोदी से कह रह हैं, 'तू चाय बेच।'

हालांकि बाद में पत्रिका युवा देश ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला शुरू कर दिया है।

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'अब युवा देश के ट्वीट को डिलीट करने का कुछ भी मतलब नहीं है। यह जान-बूझकर या अनजाने में हुआ, लेकिन नुकसान हो चुका है। यह सीधे तौर पर कांग्रेस की सामंती सोच को दिखाता है।'

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, '2014 में 'मौत का सौदागर' जैसा मजाक और मणिशंकर अय्यर के भद्दे मजाक का प्रभाव देश ने देखा था। ठीक उसी तरह का प्रभाव इस बार भी देखा जाएगा। कांग्रेस ने न सिर्फ प्रधानमंत्री का अपमान किया है, बल्कि इससे 6 करोड़ गुजराती और देश के 1.25 अरब लोगों का अपमान हुआ है।'

बीजेपी नेता तेजिन्दर बग्गा ने कहा, 'मोदी जी के एक गरीब परिवार से आने और उनके चाय बेचने के कारण आप उनका अपमान करते हैं। यह सभी मेहनतकश गरीब लोगों का अपमान है। गलती एक बार होती है न कि दोबारा। पहले 2014 में मणिशंकर अय्यर ने यह कहा और अब युवा देश।'

बीजेपी नेताओं के पलटवार के बाद युवा कांग्रेस के प्रभारी सूरज हेगड़े ने माफी मांगी है।

और पढ़ें: राहुल बने प्रेसिडेंट, तो आसान होगी कांग्रेस मुक्त भारत की राह: योगी

उन्होंने कहा, 'हम इसका विरोध करते हैं और क्षमाशील हैं। हमलोग पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किसने यह ट्वीट किया था, क्योंकि कई सारे कार्यकर्ता उस पेज को चलाते हैं।'

वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने घटना पर बचाव करते हुए कहा, 'चुंकि युवा देश का ट्विटर हैंडल यूथ कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाया जाता है न कि युवा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से। हम इस तरह के हास्यों को स्वीकृति नहीं देते हैं और माफी मांगते हैं।'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी के साथ राजनीतिक अंतर होने और उनके नेताओं से हर दिन के भद्दे मजाक से गुजरने के बावजूद, हम प्रधानमंत्री और सभी राजनीतिक विपक्षियों का सम्मान करते हैं।'

अमरिंदर सिंह के ट्वीट के बाद पत्रिका युवा देश ने भी ट्वीट कर माफी मांग ली है।

युवा देश ने ट्वीट कर लिखा, 'राजा सर माफी मांगता हूं और आपके निर्देशानुसार ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है। सुनिश्चित करता हूं कि दोबारा इस तरह की घटना नहीं होगी।'

और पढ़ें: SC में मोदी सरकार ने कहा, दिल्ली को राज्य की तरह नहीं मिल सकते अधिकार

HIGHLIGHTS

  • युवा कांग्रेस की पत्रिका 'युवा देश' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक ट्वीट कर उड़ाया मजाक
  • बाद में पत्रिका युवा देश ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन बीजेपी ने इस मुद्दे को हवा देने की कोशिश की है

Source : News Nation Bureau

congress Youth Congress yuva desh Gujarat election BJP Narendra Modi PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment