logo-image

केरल: युवा कांग्रेस नेता सीआर महेश ने कहा- अगर राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें हट जाना चाहिए

सीआर महेश ने साल 2016 का विधानसभा चुनाव कोल्लम जिले के करुनागपल्ली से चुनाव लड़ा था।

Updated on: 21 Mar 2017, 05:07 PM

नई दिल्ली:

केरल के युवा कांग्रेस नेता सीआर महेश ने मंगलवार को राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल अगर पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं तो वह हट जाएं, ताकि अन्य लोगों को अवसर मिल सके।

सीआर महेश ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'आदरणीय राहुल गांधी, अगर आपको पार्टी का नेतृत्व करने में अब रूचि नहीं है तो कृप्या इस संस्था में दूसरों के लिए जगह बनाएं। इस महान संस्था की जड़ें पूरे भारत में फैली हुई हैं, जिस वजह से इस पर निशाना साधा जा रहा है।'

ये भी पढ़ें: अमित शाह का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- कभी नहीं बनूंगा उनका सलाहकार

युवा कांग्रेस नेता ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी पर भी निशाना साधते हुए उन्हें 'मौनी बाबा' कहा। सीआर महेश ने लिखा, 'केएसयू में चल रहे झगड़े को कांग्रेस का शीर्ष नेता खड़े होकर देख रहा है। अब समय आ गया है कि माकपा और बीजेपी की विफलताओं को उजागर किया जाए और कांग्रेस में चल रही घटनाओं पर चुप्पी तोड़ी जाए।'

ये भी पढ़ें: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल बोले, बीजेपी ने गोवा और मणिपुर में धनबल से बनाई सरकार

बता दें कि युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सीआर महेश ने साल 2016 का विधानसभा चुनाव कोल्लम जिले के करुनागपल्ली से चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह भाकपा के आर रामचंद्रन से हार गए थे। महेश ने कहा कि आज केरल में हालात यह है कि दो हफ्ते से कांग्रेस इकाई बिना अध्यक्ष के है।

ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ने जनता से मांगी माफी