अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन जेम्स मिशेल के वकील एल्जो के जोसेफ को यूथ कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि ए के जोसेफ अपने व्यक्तिगत सामर्थ्य पर पेश हुए थे. युवा कांग्रेस (IYC) ने उन्हें अपने कानूनी विभाग से हटा दिया है और तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'एल्जो के जोसेफ व्यक्तिगत रूप से पेश हुए थे. उन्होंने इस मामले में पेश होने से पहले यूथ कांग्रेस से बातचीत नहीं की थी. यूथ कांग्रेस ऐसे कार्यों की अनुमति नहीं देता है. यूथ कांग्रेस ने एल्जो जोसेफ को IYC के लीगल डिपार्टमेंट से हटा दिया है और तत्काल प्रभाव से पार्टी से भी निष्कासित कर दिया है.'
बता दें कि क्रिश्चियन मिशेल के भारत प्रत्यर्पण के बाद बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में उनकी पेशी हुई थी. कोर्ट में मिशेल की तरफ से वकील एल्जो के जोसेफ पेश हुए थे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठने शुरू हो गए थे.
मंगलवार को मिशेल के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के बाद वकील ए के जोसेफ ने कहा, 'मैं सक्रिय तौर पर वकालत कर रहा हूं. मैं उनके (मिशेल) के लिए बतौर पेशेवर अदालत के सामने पेश हुआ. अगर कोई मुझे क्लाइंट की तरफ से पेश होने को कहेगा, मैंने वकील होने के नाते सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया है. इसका कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'मेरा कांग्रेस के साथ संबंध अलग है, मेरा प्रोफेशन अलग है. मेरा एक दोस्त जिसका दुबई से संबंध है उसके जरिये इटली के एक वकील ने मुझसे अनुरोध किया था. इसलिए मैं उसकी पेशी में मदद कर रहा हूं और इस मामले में भी सहायता दे रहा हूं.'
जोसेफ से जब कांग्रेस पार्टी में उनके पद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद कहा, 'मैं राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के कानूनी विभाग का प्रमुख हूं.' जोसेफ को मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया से मुलाकात करते हुए देखा गया था.
और पढ़ें : क्या है अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा, पढ़िए डील से जुड़ी 11 महत्वपूर्ण बातें...
जोसेफ ने विशेष अदालत से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी, लेकिन सीबीआई ने मिशेल को 14 दिनों की हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति की मांग की थी. विशेष अदालत ने सीबीआई से आरोप पत्र सहित सभी संबंधित दस्तावेज मिशेल को मुहैया कराने को कहा है.
मंगलवार को क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत याचिका भी दाखिल की थी. अदालत ने इस जमानत याचिका को अगली सुनवाई के लिए रखा है और मिशेल को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल के वकील जोसेफ को एक घंटे सुबह और एक घंटे शाम परामर्श के लिए इजाजत दी है.
और पढ़ें : CBI vs CBI: सुप्रीम कोर्ट में बोले AG वेणुगोपाल, छुट्टी पर भेजे गए हैं अालोक वर्मा, अभी भी सीबीआई निदेशक
गौरतलब है कि बिचौलिये क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के निर्देशन में चल रहे एक अभियान के तहत मंगलवार देर रात भारत प्रत्यर्पित किया गया था. दुबई से मिशेल को लाने के इस अभियान में कोऑर्डिनेशन सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव कर रहे थे.
Source : News Nation Bureau