युवक ने सेल्फी के लिए रुकवाई सियालदह राजधानी एक्सप्रेस

राजधानी को रुका देखकर युवक ने मोबाइल से सेल्फी लेनी शुरु कर दी। चालक ने युवक को सेल्फी लेते देखकर पकड़ने की कोशिश की तो वह खेतों में भाग खड़ा हुआ।

राजधानी को रुका देखकर युवक ने मोबाइल से सेल्फी लेनी शुरु कर दी। चालक ने युवक को सेल्फी लेते देखकर पकड़ने की कोशिश की तो वह खेतों में भाग खड़ा हुआ।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
युवक ने सेल्फी के लिए रुकवाई सियालदह राजधानी एक्सप्रेस

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस

एक शरारती युवक ने सेल्फी लेने के लिए सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को लाल कपड़ा दिखाकर ब्लॉक सेक्शन में रुकवा लिया। राजधानी रुकने पर युवक ने मोबाइल से सेल्फी ली और भाग खड़ा हुआ।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, सियालदह से चलकर नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से कुछ देरी से चल रही थी। राजधानी जब पूर्वाह्न 11 बजे पोरो रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तब उसी दौरान ब्लॉक सेक्शन में एक शरारती युवक ने राजधानी के चालक को लाल कपड़ा दिखा दिया। युवक को लाल कपड़ा लहराते देख चालक ने अनहोनी की आशंका पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर राजधानी को रोक लिया।

और पढ़ेंः पटना राजधानी एक्सप्रेस में डकैती, आरपीएफ के एक ASI और 6 कांस्टेबल सस्पेंड

राजधानी को रुका देखकर युवक ने मोबाइल से सेल्फी लेनी शुरु कर दी। चालक ने युवक को सेल्फी लेते देखकर पकड़ने की कोशिश की तो वह खेतों में भाग खड़ा हुआ।

इस मामले की जानकारी चालक ने रेल अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारियों ने पीछे आ रही ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रुकवा दिया।

इस घटना के करीब आधा घंटा बाद राजधानी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Selfie Rajdhani Express siyaldah Rajdhani Express
Advertisment