स्वीडन में कुरान जलाए जाने के विरोध में सैकड़ों प्रदर्शनकारी सेंट्रल स्टॉकहोम में एकत्र हुए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह सभा एक मस्जिद के पास एक चौराहे पर हुई थी जहां एक व्यक्ति ने 28 जून को कुरान की एक प्रति को आग लगा दी थी।
डेगेन्स न्येथर (डीएन) अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडिश पुलिस ने बताया कि रविवार के विरोध प्रदर्शन में लगभग 3,000 प्रतिभागी एकत्र हुए थे।
विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले यूनाइटेड इस्लामिक एसोसिएशन ऑफ स्वीडन के अध्यक्ष मुस्तफा इस्सा ने डीएन को बताया कि कुरान को जलाना नफरत फैलाने वाला कृत्य है जिसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS