अब ऑनलाइन पोर्न देखने के लिए पैसे की जगह ये कर सकते हैं भुगतान

जल्द ही आप पैसे की जगह ये भुगतान कर पोर्न देख सकेंगे.

जल्द ही आप पैसे की जगह ये भुगतान कर पोर्न देख सकेंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अब ऑनलाइन पोर्न देखने के लिए पैसे की जगह ये कर सकते हैं भुगतान

प्रतीकात्मक फोटो

जल्द ही आप बिटकॉयन से भुगतान कर पोर्न देख सकेंगे. एडल्ट कंटेंट प्लेटफार्म स्पांकचेन ने एक क्रिप्टोकरेंसी भुगतान प्लेटफार्म स्पांकपे लांच किया है, जो विभिन्न ऑनलाइन एडल्ट्स साइटों पर एकल भुगतान समाधान उपलब्ध कराएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्पांकपे के माध्यम से प्रीमियम पोर्न देखने के लिए किए गए भुगतान पर 0.5 फीसदी का ट्रांजेक्शन शुल्क लगेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बेटियां सेक्स लाइफ में रुकावट बनीं तो मां ने उनके साथ किया ये खतरनाक काम

स्पांकचेन ने दो समेकित भागीदारों- स्काई प्राइवेट और जस्टफॉर डॉट फन्स के साथ इस सेवा को लांच किया, जोकि ऑनलाइन एडल्ट कंटेट का उपभोग करने का किफायती तरीका है. यूजर्स बिटकॉयन, ईथेरम और निजता-केंद्रित क्वाइंस जैसे जेड कैश और मोनेरो जैसी विभिन्न क्रिप्टोकरेंसीज का प्रयोग इंस्टैंट ट्रांजेक्सन और वन-क्लिक खरीदारी के लिए कर सकेंगे.

स्पांकचेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमीन सुलेमानी ने कहा, "स्पांकपे के साथ हम एडल्ट मर्चेट्स को क्रिप्टो स्वीकार करने, चार्जबैक से बचने, और वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने में मदद कर तत्काल मूल्य पैदा कर रहे हैं. हम इसे स्काईप्राइवेट और जस्टफॉर डॉट फन्स के साथ मिलकर इसे लांच करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि इसकी अगुवाई एडल्ट स्पेस की दो सर्वाधिक आगे की सोच रखने वाले बिजनेस लीडर्स द्वारा की जा रही है."

यह भी पढ़ेंः पिता के पसंद के लड़के से शादी करने से किया इंकार तो बेटी की कर दी हत्या

जस्टफॉर डॉट फन्स के क्रिएटर डोमिनिक फोर्ड का कहना है कि वे अपने ग्राहकों के लिए क्रिप्टोकरेंसी भुगतान विकल्पों की पेशकश कर उत्साहित हैं. पोर्नहब ने पिछले साल अनानमस क्रिप्टोकरेंसी वर्ज के साथ साझेदारी की घोषणा की थी.

Source : आईएएनएस

Bitcoin Porn video Sex Assault
      
Advertisment